नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रूकेगी डोंगरगढ़ में

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 10 express trains will stop at Dongargarh during Navratri छत्तीसगढ़ में नवरात्र पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज 9 दिनों तक के लिए डोंगरगढ़ में दे दिया है। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निर्धारित एक्सप्रेस ट्रेनें डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन रूकेंगी। वहीं दुर्ग से डोंगरगढ़ तक एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा 2 मेमू ट्रेनों को गोंदिया तक आगे बढ़ाया गया है। जिससे डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है।

बतां दें हर साल नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। साल का सबसे बड़ा 9 दिनों का नवरात्रि मेला भी डोंगरगढ़ में लगता है। ऐसे में रेलवे के द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों के स्टॉपेज देने से यात्रियों के चेहरे खिल गए हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में भक्त, माता के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ पहुंचते हैं।

यह ट्रेनें रूकेगी डोंगरगढ़ में

बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर और रायपुर-सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज 2 मिनट के लिए दिया जाएगा।

गोंदिया तक जाएगी रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन

इसी तरह रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को 9 दिन के लिए गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ से चलकर गुदमा, आमगांव, धानौली, सालेकसा, दरेकसा, बोरतलाव, पनिया-जोब होते हुए गोंदिया पहुंचेगी। वापसी में गोंदिया से डोंगरगढ़ होते हुए रायपुर तक जाएगी।

दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच चलेगी मेमू स्पेशल

इसके अतिरिक्त दुर्ग और डोंगरगढ़ के मध्य 9 दिन के लिए एक मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से रसमड़ा, मुरहीपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बकल, मुसरा, जटकन्हार होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

गोंदिया-दुर्ग मेमू का फेरा बढ़ाया

गोंदिया-दुर्ग मेमू को 9 दिन के लिए रायपुर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग तक पहुंचने के बाद भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देव बलौदा चरौदा, डी-केबिन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी। वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।