नागपुर से प्रेमी, प्रेमिका समेत तीन पकड़ाए
भिलाई। थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज अपहरण मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते की गई साजिश को बेनकाब किया है। आरोपी प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर का अपहरण करवा दिया। जामुल पुलिस की सतर्कता और तत्परता से नागपुर (महाराष्ट्र) से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है। (Girlfriend along with her boyfriend kidnapped her fiancé, 3 accused arrested from Nagpur)
जामुल टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि प्रार्थी भुपेन्द्र यादव निवासी मंगल बाजार छावनी ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 मार्च की रात वह अपने दोस्त टोकेश साहू के साथ बाइक में जा रहा था, तभी बोगदा पुलिया के पास एक कार ने उनकी बाइक को रोक लिया। कार से उतरे 3-4 युवकों ने टोकेश साहू के साथ गाली-गलौज कर डंडे से मारपीट की और उसे जबरन कार में बैठाकर बेमेतरा की ओर ले गए। बाद में मौका पाकर टोकेश साहू वहां से भाग निकला।
हेम कुमारी की शादी टोकेन्द्र हुई तय
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी दुर्गेश साहू, जो कि नागपुर में रहता है, हेम कुमारी साहू से प्रेम करता था। हेम कुमारी की शादी टोकेश साहू से तय हुई थी, जिससे नाराज़ होकर हेम कुमारी ने अपने प्रेमी को मंगेतर का फोटो व जानकारी दी और साजिश रच डाली। फिर दुर्गेश अपने साथी अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ नागपुर से कार में आकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, पकड़ाए आरोपी
जामुल पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और सक्रियता के आधार पर नागपुर से दुर्गेश साहू, अमित वर्मा और हेम कुमारी को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने तीनों को आज 20 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

