Ganja Smuggling: अंबिकापुर में 35 किलो का गांजा पकड़ाया, सौदा कर रहे 2 युवक को पुलिस ने दबोचा

अंबिकापुर। नशे के खिलाफ पुलिस को फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंबिकापुर सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 35 किलो का गांजा बेचते दो आरोपी पकड़े गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के पास गांजा बेचने की कोशिश कर रहे थे।

हालांकि इस खबर की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि शहर में पुलिस नशे के खिलाफ अलर्ट मोड पर है।

जशपुर जिले में अवैध गांजा बरामद

वहीं बीते दिन जशपुर जिले के कांसाबेल पुलिस ने 18 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बता दें कि नशे की खेप की तस्करी के आरोप में पकड़ गए। दोनों आरोपी बिहार और पश्चिम बंगाल के निवासी है और ओडिशा से सूटकेस में भरकर बस में सवार होकर जशपुर जिले के रास्ते से होकर गांजा की तस्करी कर रहे थे।