दुर्ग जेल में गैंगस्टर तपन सरकार और महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट, कलेक्टर-SP ने मारा छापा तो सीन देखकर रह गए दंग

दुर्ग जेल में गैंगस्टर तपन सरकार और महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट, कलेक्टर-SP ने मारा छापा तो सीन देखकर रह गए दंग

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग सेंट्रल जेल (Durg Central Jail) में बंद गैंगस्टर और हत्या के आरोपियों की वीआईपी ट्रीटमेंट को देखकर कलेक्टर और एसपी दंग रह गए। दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब कलेक्टर ने टीम बनाकर सेंट्रल जेल में दबिश दी। जहां बैरक में बंद गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी काजू, बादाम खाते मिले। वहीं हत्या के मामले में सजा काट रहे बंदी नुकीली चाकू के साथ सोते हुए मिले। महादेव सट्टा ऐप और हत्या के आरोपी दीपक नेपाली, तपन सरकार और मुक्कु नेपाली जैसे अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।

एसपी ने लगाई फटकार
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मंगलवार देर रात केंद्रीय जेल दुर्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी अभिषेक झा और 96 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जब वे जेल की बैरक में पहुंचे तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। इस पर एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।

मोबाइल और सिम कार्ड भी मिले
दुर्ग जेल में अधिकारियों के छापे से जेल में हड़कंप मच गया। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम जैसे ही बैरक में पहुंची तो सब अचंभित रह गए। बैरक के अंदर मोबाइल फोन, सिम कार्ड, उस्तरा, ब्लेड और हाथ से बनाया हुआ चाकू जैसे कई हथियार मिले। इसके अलावा बैरक से गांजा चिलम, बीड़ी, सिगरेट और खाने के सामान बरामद किया। जेल में हथियार, मोबाइल और कुख्यात बदमाशों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से नाराज एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी।