गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. गैंगस्टर अमन साव का झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सोमवार देर रात पलामू में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव ढेर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को झारखंड के रांची ले जा रही थी। इसी दौरान पलामू में गैंगस्टर अमन साव ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।

CG Prime news
गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर

रायपुर जेल था बंद

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमन साव पिछले 148 दिन से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जिसे एक पुराने मामले में झारखंड पुलिस लेने के लिए रायपुर पहुंची थी। सोमवार को ही झारखंड पुलिस उसे रायपुर से लेकर रांची के लिए रवाना हुई। इसी दौरान पलामू में रात 8:11 बजे गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। गैंगस्टर अमन मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। भागते हुए उसने पुलिस पर गोलियां चलाई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया।

Cg prime news

रायपुर कारोबारी पर फायरिंग

गैंगस्टर अमन साव को 14 अक्टूबर को रायपुर में एक कारोबारी पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल में रखा गया था। वह 148 दिन से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उसके गुर्गे अलग-अलग जिलों में रंगदारी मांगने का काम कर रहे थे।