7 आरोपियों के कब्जे से 94 हजार 990 रुपए जब्त
CG Prime News@भिलाई. पदमनाभपुर थाना अंर्तगत चल रहे जुआ का फड़ में पुलिस ने छापेमारी की। मौके पर 7 आरोपी पकड़ा गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 94 हजार 990 रुपए जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम-2022 की धारा 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पानी टंकी के पास स्थित कमलेश कुमार जैन के मकान में जुआ खेलने की सूचना मिली। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। देखा मकाने के बरामदा में जुआ का फड़ लगा था। जहां झुंड में बैठे जुआड़ी हार जीत का दांव लगा रहे थे। टीम ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया। जुआ खेलते सात आरोपी पकड़ा गए। जुआडी पद्मनाभपुर एमआईजी निवासी कमलेश कुमार जैन, अमित कुमार जैन, बोरसी सड़क-2 विराटनगर अशोक महेश्वरी, कसारीडीह सतनामपारा मोहित टंडन, एमआईजी-738 पुरूषोत्तम महेश्वरी, शंकर नगर आशीष ताम्रकार और शक्तिनगर रमेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 94 हजार 990 रुपए नकद, 9 मोबाइल और तीन बाइक को जब्त किया है।