साय कैबिनेट में मंत्री बने गजेंद्र-खुशवंत और राजेश, CM ने दी इन विभागों की जिम्मेदारी, कांग्रेस बोली जग सूना-सूना लागे

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Gajendra-Khushwant and Rajesh became ministers in Sai cabinet छत्तीसगढ़ की BJP सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। बुधवार को पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे तीन नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत अब 14 मंत्री हो गए हैं। बुधवार को राजभवन में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। नए चेहरों से ओबीसी, एससी और वैश्य समाज के वोटर्स को साधा गया है।

CG PRIME NEWS
साय कैबिनेट में मंत्री गजेंद्र-खुशवंत और राजेश को CM ने दी इन विभागों की जिम्मेदारी, कांग्रेस बोली जग सूना-सूना लागे

मंत्रियों को दी इन विभागों की जिम्मेदारी

मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही विभागों का भी नए सिरे से बंटवारा कर दिया गया है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मंत्री बनाया गया है।

कुर्सी के लिए दिल्ली तक बनाई पहुंच, नहीं मिला पद

भाजपा में सीनियर लीडर्स की बात करें तो पुन्नूलाल मोहिले 6 बार के विधायक, अमर अग्रवाल 5 बार, अजय चंद्राकर 5 बार, राजेश मूणत 4 बार, विक्रम उसेंडी 4 बार, धरमलाल कौशिक 4 बार और लता उसेंडी 3 बार की विधायक समेत कई दिग्गजों को किनारा किया गया। इनमें से कई नेताओं ने कुर्सी के लिए दिल्ली तक एड़ी चोटी एक की, फिर भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।

इस फॉर्मूले के तहत तीन नए चेहरे शामिल

बीजेपी संगठन के नेताओं के अनुसार, सामाजिक और भौगोलिक संतुलन को प्राथमिक महत्व दिया गया। एक मंत्री सामान्य वर्ग से, दूसरा अनुसूचित जनजाति वर्ग से और तीसरा पिछड़ा वर्ग से लिया गया है। जो रायपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग से हैं।

पीसीसी चीफ बोले सीनियर विधायकों को किया दरकिनार

मंत्रिमंडल विस्तार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि बीजेपी के 3 सीनियर विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी थी। पूर्व सीएम अपने करीबी को मंत्री बनवाने दिल्ली तक गए। नए मंत्री बनते ही सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
वहीं कांग्रेस ने जग सूना-सूना लागे गाना लगाकर अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर का फोटो सोशल मीडिया में जारी किया है। जिस पर राजेश मूणत ने कहा कि मैं भी नया था जब मुझे मंत्री बनाया गया था। नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

मुख्यमंत्री जा रहे विदेश दौरे पर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना होंगे। इससे पहले शपथ ग्रहण 20 अगस्त को संपन्न कराया गया। राज्यपाल ने सभी नव नियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।