बीएसपी क्वाटर में युवक की सड़ी हुई लाश मिलने से हड़कंप, कमरे से आ रही दुर्गंध

भिलाई@ CG Prime News. शहर के बीएसपी टाउनशिप एरिया रिसाली सेक्टर के एक घर में युवक की लाश मिली है। जब बदबू आई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस के मुताबिक लाश तीन दिन पुरानी है। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि रिसाली सेक्टर बीएसपी मकान में देवशरण उइके (43 वर्ष) करीब 15 वर्ष से निवास कर रहा था। मूलत: बिलासपुर मस्तुरी बेलहा गांव का रहने वाला था। पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि 20 सितंबर को उसे देखा गया। रविवार से बदबू आ रही थी। सोमवार को जब अधिक बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई।

Leave a Reply