Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बच्चे के खातिर खूंखार बाघ से भिड़ गई मां भालू, दुम दबाकर भागने को मजबूर हुआ टाइगर, वीडियो देख आ जाएगा मजा

बच्चे के खातिर खूंखार बाघ से भिड़ गई मां भालू, दुम दबाकर भागने को मजबूर हुआ टाइगर, वीडियो देख आ जाएगा मजा

by CG Prime News
0 comments

नारायणपुर। यूं तो भालू बड़े शांत नेचर के होते हैं, लेकिन अगर उन्हें कोई जबरन उकसाया गया तो वे बहुत खूंखार होने में तनिक भी समय नहीं लेते। भालू का ऐसे ही एक वीडियो नारायणपुर से वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी कहेंगे ‘बाघ के निकल गए पसीने’, ‘दुम दबाकर खिसक लिया’।

वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए बताया कि यह छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव का है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मां आखिर मां होती है।  उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई।

बता दें, यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ जाती है। मादा भालू इतनी आक्रामक है कि बाघ को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ता है।  यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

ad

You may also like