सूर्या मॉल में महिला से छेड़छाड़, पुलिस से मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार

फिल्म देखने पहुंची महिला से बदसलूकी, विरोध करने पर पुलिसकर्मियों तक से हाथापाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग के प्रसिद्ध सूर्या ट्रेजर मॉल में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब फिल्म देखने पहुंची एक महिला से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने पहुंची स्मृतिनगर पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। (Woman molested at Surya Mall, assaulted police; five accused arrested)

फिल्म के दौरान महिला से छेड़छाड़

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता अपने पति और बेटे के साथ सूर्या ट्रेजर मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने गई थी। इसी दौरान आरोपी सुजीत साव ने महिला के साथ बेइज्जती करने की नीयत से छेड़छाड़ की। जब महिला के पति ने इसका विरोध किया, तो सुजीत साव ने अपने रिश्तेदारों और साथियों को बुलाकर महिला के पति और बेटे पर हमला कर दिया।

पुलिस पहुंची तो शुरू हुई हाथापाई

घटना की सूचना मिलते ही स्मृतिनगर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब दोनों पक्षों को समझाइश दे रही थी, तभी आरोपी सुजीत साव और उसके साथी शिवपूजन कुमार, जिगर साव, सुजीत कुमार और सागर साव ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की।

दो अलग-अलग अपराध दर्ज

स्मृतिनगर चौकी में दो अपराध दर्ज किए गए..
1️- महिला से छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित अपराध क्रमांक 1273/2025, धारा 74, 121, 191, 351(3), 115(2), 221, 132 बीएनएस के तहत।
2️- पुलिस से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने से संबंधित अपराध क्रमांक 1275/2025, धारा 121, 221, 132, 191 बीएनएस के तहत।

पुलिस की तत्परता, सभी आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी विजय कुमार यादव और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु के नेतृत्व में टीम ने मुख्य आरोपी कोहका सुजीत साव पिता शारदा प्रसाद (49) समेत आरोपी सनातन सिन्हा भवन कोहका सुजीत कुमार पिता मकसुधन साव (32), शिवपूजन कुमार पिता दिलीप साव (20), भाटापारा कोहका सागर साव पिता जगदीश प्रसाद (29) और जिगर साव पिता जगदीश प्रसाद (28) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु, प्रआर जितेन्द्र कुशवाहा, आरक्षक अशिष सिंह, कमल नारायण, अनिकेत चन्द्राकर और सत्यानारायण सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने जेल भेजने से पहले सभी आरोपियों को घटना स्थल ले गए। जहां उन्हें घुमाया गया। आरोपी बोलते नजर आए कि गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।

सीजी प्राइम की राय

यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि महिलाओं की सुरक्षा से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्ग पुलिस की तत्परता ने एक बड़े बवाल को शांत कर दिया। अब देखना यह है कि अदालत में इन आरोपियों को क्या सजा मिलती है।