Home » Blog » छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। इसी बीच सरकार ने 25 अप्रैल से 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। भीषण गर्मी और लू (Heat wave in cg) के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभाव और खतरों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों तक लू का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से गर्मी चरम पर है। प्रदेश के सभी जिलों में गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और आसपास के जिलों में लू चलने का अलर्ट है। वहीं, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के जिलों में भी लू चलने की संभावना है। ऐसे में एहितयात के तौर पर स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

दुर्ग जिले में लू का अलर्ट

सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। दुर्ग जिले में सोमवार को 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। यह सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है। रात में भी तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने दुर्ग जिले में अगले 48 घंटे में लू का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढऩे की संभावना जताई जा रही है।

स्कूलों में बिगडऩे लगी छात्रों की तबीयत

दुर्ग जिले में लगातार तापमान बढऩे से स्कूली छात्रों की तबीयत बिगडऩे लगी है। सोमवार को भिलाई के एमजीएम स्कूल में गर्मी और गर्म हवाओं की तपिश से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कई बच्चे गश खाकर गिर गए तो कई को उल्टियां होने लगी।

ad

You may also like