बिलासपुर। शनिचरी बाजार में आज यानी बुधवार देर रात बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है। आग एक दुकान में लगी जो काफी तेजी से दूसरे दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिन दुकानों में आग लगी वह कॉस्मेटिक, जूता-चप्पल, किराना, कपड़ा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3-4 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाने में आई दिक्कत
आग से 50-60 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.। मिली जानकारी के अनुसार शनिचरी बाजार की तंग गलियों में स्थित दुकान नंबर 5 और 6 में सबसे पहले आग लगी। आग की लपटें उठता हुआ देख वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग काफी तेजी से फैलने लगी। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।
हो गया बड़ा नुकसान
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन जिन दुकानों में आग लगी थी वहां तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। जिस वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग को काबू में किया गया। तब तक दुकानों में रखे सामान जलकर खाक हो चुके थे। आग से करीब 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका व्यापारी जता रहे हैं।

