पिता ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर तीन बच्चों और गर्भवती पत्नी को पिलाया, 3 बच्चों की मौत, पति-पत्नी की हालत गंभीर

cg prime news

CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को एक पिता ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर अपने तीन मासूम बच्चों और गर्भवती पत्नी को पिला दिया। उसके बाद खुद भी जहरीला कोल्डड्रिंक पी लिया। जिससे परिवार के तीन बच्चों की घर में ही मौत हो गई। वहीं पति और गर्भवती पत्नी को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला परतापुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर के शांतिनगर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद और अफेयर के शक में वारदात की आशंका है। पति देवेंद्र बैरागी (40 वर्ष) और उनकी पत्नी नमिता बैरागी (35 वर्ष) है। दोनों गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती हैं।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि पति देवेंद्र बैरागी शनिवार सुबह कोल-ड्रिंक लेकर आया था, जिसमें पहले से जहर मिलाकर रखा था। कोल्ड-ड्रिंक को पहले तीनों बच्चों को पिलाया, फिर पत्नी को और खुद पिया। कोल्डड्रिंक पीते ही तीनों बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी। बच्चों के बेहोश होते ही मां चिल्लाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राकेश कुर्रे, एसडीओपी रवि कुजूर और परतापुर थाने की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों को मॉच्र्युरी और जहर सेवन के बाद बीमार पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पति-पत्नी की हालत नाजुक है। घटना में सबसे दर्दनाक बात यह है कि पत्नी नमिता बैरागी गर्भवती है।

महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे

ग्रामीणों के मुताबिक नमिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं माता-पिता भी बेहोश होकर जमीन पर पड़े थे। ग्रामीणों ने फौरन एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। साथ ही आस-पास और महिला के मायके वालों को भी सूचना दी। मामले में एएसपी राकेश कुर्रे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और चरित्र संदेह जैसी वजह सामने आ रही है, लेकिन स्थिति स्पष्ट होने तक सभी पहलुओं की गहनता से जांच जारी रहेगी।