CG Prime News@जगदलपुर. Father and son jump into pond to escape bee attack, die in deep water मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदे पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना गुुरुवार को करपावंड थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह छिंदगांव में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे सब इधर-उधर भागने लगे।
डंक से घायल 4-5 ग्रामीण
मृत पिता-पुत्र भी पास में लगे डबरी में कूदे लेकिन डबरी की गहराई अधिक होने के कारण वे पानी में डूब गए। उनकी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों को बाहर निकालने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया तब तक दोनों की सांस थम चुकी थी। वहीं, मधुमक्खी के डंक मारने से 4-5 ग्रामीण घायल हुए है।
खेत में काम करते वक्त मधुमक्खियों ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि छिंदगांव के रहने वाले भुवनेश्वर पटेल (60) अपने बेटे विनोद पटेल (32) के साथ गांव के ही खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड (honey bee attack) ने इन पर हमला कर दिया। सभी ग्रामीण जान बचाने के लिए यहां-वहां भागे।
बुजुर्ग भुवनेश्वर अपने बेटे विनोद के साथ डबरी में कूद गए। जिसके बाद दोनों बाहर ही नहीं निकले। इस मामले की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीण और परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी खबर की। जिसके बाद ढूंढने के लिए कुछ लोग पानी में उतरे।
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
करीब 3 से 4 घंटे के बाद उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करपावंड पुलिस के मुताबिक, मधुमक्खियों के हमले से करीब 4 से 5 ग्रामीण घायल भी हुए हैं।




