CG Prime News@भिलाई. Excise department raids Surya Mall in Bhilai आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम ने एक साथ भिलाई के दो जगहों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। आबकारी विभाग ने शुक्रवार को पहला छापा सूर्या मॉल के लिस्टोमनिया बार में मारा वहीं दूसरा छापा रिसाली के विदेशी मदिरा दुकान ( foreign liquor shop ) में मारा गया। जहां से 6 पेटी आउट ऑफ स्टॉक मदिरा जब्त किया गया।
विदेशी शराब किया जब्त
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिसाली के विदेशी मदिरा दुकान में कई तरह की अनियमिताएं मिली है। वहां से मैक डॉवेल नंबर 1 व्हिस्की की 3 पेटी (36 नग) जब्त किया गया है। रॉयल चैलेंज व्हिस्की 3 पेटी जब्त किया गया है। जब्त किए गए मदिरा का परमिट से मिलान करने से दुकान को आबंटित न होने (बार को आबंटित मदिरा) के कारण जब्त किया गया है। जिस पर कार्रवाई कर विवेचना की जा रही है।
सूर्या मॉल में भी मारा छापा
आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम ने शुक्रवार को भिलाई के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमनिया बार में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक पाया गया। इसके साथ ही यहां लूज बॉटल मिली, जिससे शराब में मिलावट किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
सहायक आयुक्त नवीन प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में संभागीय उडऩदस्ता टीम लगातार दुर्ग जिले में छापामार कार्रवाई कर रही है। उडऩदस्ता टीम ने लिस्टोमनिया बार में 62 पेटी शराब आउट ऑफ स्टॉक होने पर जब्त किया। इस बार के पास एफएल 3 क का लाइसेंस है। इसके तहत केवल आबकारी विभाग से आबंटित शराब ही वहां बेची जा सकती है। टीम ने जब छापा मारा तो यहां 696 बोतल शराब दूसरे जगह की मिली।
इसके साथ ही कई बोतल में सील तो लगी थी, लेकिन उनका ढक्कन लूज था, इससे यहां शराब में मिलावट करके परोसे जाने की भी आशंका जताई गई है। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब जब्त कर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। टीम मामले की जांच कर रही है।
लिस्टोमनिया बार मिली अवैध शराब की मात्रा
मैक डॉवेल नंबर 1 व्हिस्की की 696 बोतल शराब जब्त
ओल्ड मॉन्क रम की 24 बोतल शराब जब्त
जैकब क्रीक रेड वाइन 1 बोतल जब्त
रॉयल स्टैग डीलक्स की 4 बोतल जब्त
मैजिक मोमेंट प्लेन की 8 बोतल जब्त
रॉयल चैलेंज व्हिस्की की 4 बोतल जब्त
कुल शराब 737 बोतल (61 पेटी 5 नग) जब्त जिला आबकारी कार्यालय दुर्ग
 
  
  
			         
														