दुर्ग जिले में चुनाव जीतकर भी सरपंच और पंचों ने नहीं लिया शपथ, गांव में से इस बात से मचा है बवाल, पहुंचे कलेक्टर के पास

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के अंजोरा गांव में सरपंच चुनाव जीतकर भी नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ नहीं लिया। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह का सीधे-सीधे बहिष्कार कर दिया। बता दें कि सोमवार को सभी सरपंच और पंचों का शपथ-ग्रहण समारोह था। नवनिर्वाचित सरपंच ने आरोप लगाया कि, हारे पंच प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया है। जिससे सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण नाराज है।

हारे प्रत्याशियों को दिया प्रमाण-पत्र
अंजोरा के पूर्व सरपंच सुमरन साहू ने कहा कि, नगपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजोरा ढा में चुनाव हार चुके पंच प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। इसलिए नवनिर्वाचित सरपंच और 19 पंचों ने सोमवार को पंचायत में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है। उन्होंने बताया कि, ग्राम पंचायत के तीन वार्ड में हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इसलिए इन वार्डों में फिर से मतगणना कराई जाए। जब तक मतगणना नहीं होगी, तब तक शपथ नहीं लेने दिया जाएगा।

कलेक्टर से शिकायत
नवनिर्वाचित सरपंच और ग्रामीण बड़ी संख्या में सोमवार को दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर के नाम से एसडीएम उत्तम ध्रुव को आवेदन दिया। लापरवाही करने वाले निर्वाचन अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अंजोरा वार्ड-7 के पंच नेतराम साहू ने कहा कि, मतगणना के बाद पीठासीन अधिकारी ने उन्हें गणना पर्ची भी नहीं दी। जबकि तीनों पंचों को पंचायत सचिव ने पंच की हैसियत से शपथ ग्रहण में 3 मार्च को पंचायत भवन में उपस्थित होने सूचना भी दी है। 1 मार्च को हारे हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र बांट दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।