CG Prime News@दुर्ग. होलिका दहन से पहले अंबेडकर आवास जवाहर नगर में एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या के पीछे मामूली वजह सामने आई है। दरअसल बड़े भाई ने 2500 रुपए उधार लिया था। लेनदेन में दो पक्षों से विवाद हुआ। विवाद को सुलझाने छोटा भाई पहुंचा। आरोपियों ने उसी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सतीष श्याम कुवंर और शिव श्याम कुवंर को गिरफ्तार किया है।
मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि अंबेडकर आवास जवाहर नगर की घटना है। 2500 रुपए सोनू लांजेवार ने मोहल्ले में रहने वाले आरोपी शिव श्याम कुवंर से उधार लिया था। सोमवार को शिव श्याम कुवंर ने पैसा मांगने के लिए सोनू के घर पहुंचा। सोनू ने उसे समय मांगा और कहा कि त्योहार के बाद दूंगा। इस पर शिव श्याम ने कहा नहीं मुझे पैसा अभी चाहिए। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद को सूनकर आरोपी शिव श्याम कुवंर का भाई सतीष कुवंर भी पहुंचा। दोनों मिलकर सोनू से विवाद करने लगे। सोनू का छोटा भाई मुकेश लांजेवार को पता चला तो वह पहुंचा और दोनों के बीच मध्यस्तता करने लगा। इस पर सतीष और शिव मिलकर मुकेश के सिर पर डंडे से वार कर दिया।
सिने में चढ़ गया पैर से तोड़ डाली पसलियां
पुलिस ने बताया कि डंडे से मारपीट होने लगी। मुकेश को जमीन पर गिरा देख सोनू पीछे हुआ। इतने में सतीष और शिव दोनों मुकेश पर झूम गए। श्याम उसके सिने पर चढ़कर पैर से धमस दिया। जिससे उसके चेस्ट की पसली टूट गई। इसके बाद उसके मुंह और सिर पर डंडे से भी वार किया। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। घायल मुंकेश को अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बीच मुकेश ने दमतोड़ दिया।