कंपनी की फ्रेंचायजी जूस फैक्ट्री देशभर में 14 आउटलेट संचालित है
दोपहर से 12.15 बजे से ईडी की टीम कर रही जांच
CG Prime News@भिलाई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे ओबिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नेहरु नगर में दबिश दी। डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया। ईडी ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर के कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि ईडी की टीम अब दुबई में बैठे ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने लगी है। उससे जुड़े लोग और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरु कर दी। ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरु नगर सड़क-11 स्थित ओबिक फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोला है। सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया। तब कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया। फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दिया। तब सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए। जहां से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबार शुरु कर दिया। यह कारोबार उसका चल पड़ा। इसके बाद अपने भाई गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया। ओबिट फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचायजी जूस फैक्ट्री की आउटलेट 14 स्थानों में खोले गए। जूस फैक्ट्री को पर्टनर में संचालित करने लगा। इसी आधार पर ईडी की टीम पहुंची और सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी से पूछताछ कर रही है।
12 घंटे से डटी है ईडी की टीम
ईडी की आधा दर्जन से अधिक टीम पहुंची। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। दोपहर 12.15 बजे से जूस फैक्ट्री में जांच की। इसके बाद सड़क- 11 नेहरु नगर ओबिक फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जांच जारी है। सौरभ चंद्राकर से जुड़े दस्तावेज और अन्य काले कारोबार से जुड़ी प्रापर्टी के दस्तावेज खगांल रहे है।
मोहननगर से दो आरोपियों को ले गई ईडी
ईडी ने पहले दुर्ग के मोहननगर पहुंची। दुर्ग पुलिस ने महादेव ऐप के खिलाफ सबसे पहले अपराध मोहन नगर में दर्ज किया था। इसमें आरोपी राम प्रवेश, खड़क सिंह राजपूत, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह और सौरभ चंद्राकर समेत अन्य को पुलिस ने आरोपी बनाया था। इसी आधार पर शुक्रवार को ईडी ने रेड मारी। आरोपी राम प्रवेश और खड़क सिंह राजपूत को पकड़कर ले गए। रायपुर कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों को समन के जरिए बुलाया गया है।