कोरबा। Katghora Jama Masjid Incident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा के जामा मस्जिद में जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि सामाजिक बैठक के दौरान यह विवाद हुआ, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती का है।
बता दें कि पीड़ित लईक मोहम्मद के साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
आखिर क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, 22 जून की रात साढ़े 9 बजे बैठक हो रही थी। तभी मशवरा के दौरान किसी बात को लेकर बहस बढ़ी और लोग मारपीट पर उतर आए। 25 लोगों ने मिलकर अटैक किया है, जिसमें कुछ नागपुर के लोग भी शामिल हैं। वारदात के बाद दोनों पक्षों से शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़ित लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ शेख इश्तियाक की फैमिली और उससे जुड़े करीब 25 लोगों ने उन पर हमला किया। उन्हें पेट में चोटें आई हैं। वे इस हमले से मानसिक रूप से भी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इस मामले में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि कटघोरा बस्ती में मस्जिद में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। कटघोरा थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
हाल ही में, एक अन्य मामले में, भाजपा नेत्री ज्योति महंत द्वारा एक ग्रामीण के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें थाना परिसर में भी पीटा गया था। इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया गया था।

