दुर्ग. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दुर्ग के स्टील कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात की है। बुधवार सुबह जब पति की आहट नहीं मिलने पर पत्नी ने शोर मचाया तो कमरे के अंदर मृतक फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े टीम के साथ पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक आनंद राठी, उम्र ३८ साल ने सुसाइडल नोट भी छोड़ा है। जिसकी जांच की जा रही है।
स्टील बिजेनस से जुड़ा है मृतक
पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वाले आनंद राठी और उनके परिवार का माहेश्वरी स्टील के नाम से बड़ा कारोबार है। वे छत्तीसगढ़ के नामी कारोबारी में गिने जाते हैं। मृतक की पत्नी के अलावा घर में दो बच्चे भी हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे काफी परेशान थे। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में मृतक ने अपने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। इस मामले में किसी को भी दोषी करार नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच में जुट गई है।