Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दुर्ग ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग के खिलाफ सख्त, भेजा गया ऑनलाइन चालान

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग के खिलाफ सख्त, भेजा गया ऑनलाइन चालान

by cgprimenews.com
0 comments

महराजा चौक से जेल तिराहा तक की गई कार्रवाई

CG Prime News@दुर्ग. यातायात पुलिस (triffice police) ने जिले में नो पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। महराजा चौक से जेल तिराहा तक नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर ऑनलाइन चालान किया गया।

पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सदानंद विध्यराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि आज महाराजा चौक से जेल तिराहा तक सड़क पर खड़ी अवैध वाहनों पर ऑनलाइन चालान किया गया। साथ ही, ऑटो डील संचालकों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मालिकों और होटल संचालकों को सड़क पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गई। इन्हें अपने परिसर के बाहर गार्ड तैनात करने और सड़क पर पार्किंग रोकने के निर्देश भी दिए गए।

यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य

एसपी रीचा मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सड़क पर अव्यवस्था और जाम से निजात मिल सके। यातायात पुलिस द्वारा यह संदेश दिया गया है कि यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ad

You may also like