दुर्ग पुलिस ने नवम्बर माह में 1762 चालान न्यायालय में पेश किया, थाना प्रभारियों की उत्कृष्ठ कार्य पर एसपी ने की प्रशंसा

81 गुम बालकों को दिगर राज्यों से बरामद किया

CG Prime News@भिलाई. जिले में पेंडिंग प्रकरणों को लेकर थाना प्रभारियों द्वारा ढिलाई बरती जा रही थी। संबंधित अधिकारियों को पेंडेंसी को कम करने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सख्त हिदायत दी। इसके बाद सभी अनुविभाग के सीएसपी व एसडीओपी ने मामले को गंभीरता से लिया। थाना प्रभारियों का मार्गदर्शन करते हुए नवम्बर माह में रिकार्ड 1762 चालान न्यायालय में पेश कराए। साथ ही मुस्कान अभियान के तहत इस माह दुर्ग ज़िले में 81 गुम बालक बालिका महिला पुरुष को विभिन्न राज्यों से बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द कर ख़ुशियां लौटाई हैl इसमें महिला थाना और एजेके थाना में भी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। अब इस उत्कृष्ठ कार्य को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों व विवेचना अधिकारियों की प्रशंसा की। साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले टीआई को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

एएसपी संजय ध्रुव व ग्रामीण एसपी अनंत साहू ने बताया कि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थानों में टीम गठित की गई। थाना प्रभारियों को लम्बित प्रकरणों को सॉल्व करने में जुट गए। दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर, भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल रखेजा, छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार झा, पाटन एसडीओपी देवांश और धमधा डीएसपी संजय पुण्डीर के नेतृत्व में 1762 चालान थाना प्रभारियों ने न्यायालय में पेश कियाl सबसे अधिक चालान भिलाई नगर अनुविभाग ने 474 चालान पेश कर नम्बर वन पर रहे। वहीं सबसे कम चालान धमधा अनुविभाग 164 चालान पेश कर सके। इस कार्य के लिए अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रशंसा करते हुए इनाम की धोषणा की है। वहीं दिसम्बर माह में भी लम्बित प्रकरण का निराकरण करने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

पेश चालान- नवम्बर माह में 1762 न्यायालय में पेश किया गया l जिसमें दुर्ग अनुभाग -409 भिलाई नगर- 474 छावनी -455 पाटन- 263 धमधा- 152 में चालान पेश किया गया। नवम्बर माह में 1549 चालान तैयार किया गयाl जिसमें दुर्ग अनुभाग -375 भिलाई नगर – 442 छावनी -349 पाटन – 220 धमधा – 164 में चालान तैयार किया गया ।

मर्ग का निराकरण– इस माह में 254 मर्ग निराकृत किया गयाl जिसमें दुर्ग अनुभाग -22 भिलाई नगर अनुभाग- 125 छावनी अनुभाग -25 पाटन अनुभाग- 47 धमधा अनुभाग – 34 मर्ग निराकृत किया गया ।

शिकायत सुलझाएं– इस माह में 481 लम्बित शिकायतों का निराकरण किया गया l जिसमें दुर्ग अनुभाग -37 भिलाई नगर अनुभाग- 92 छावनी अनुभाग -245 पाटन अनुभाग- 55 धमधा अनुभाग – 17 शिकायतों का निराकरण किया गया ।

वारंटी गिरफ़्तार– नवम्बर माह में 758 वारण्ट तामिल किया गया l जिसमें दुर्ग अनुभाग -137 भिलाई नगर अनुभाग- 196 छावनी अनुभाग -313 पाटन अनुभाग- 74 धमधा अनुभाग -38 में वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

अनुविभाग वार जानकारी

– दुर्ग अनुभाग में कोतवाली दुर्ग ने 263चालान पेश और 236 चालान तैयार किया तथा 74 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

– भिलाई नगर अनुभाग में थाना सुपेला ने196 चालान पेश और203 चालान तैयार किया तथा 61 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

– छावनी अनुभाग में थाना छावनी ने160 चालान पेश और 100चालान तैयार किया तथा 125 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

– पाटन अनुविभाग में थाना उतई ने 103 चालान पेश और 93 चालान तैयार किया तथा 22 वारंटियों की गिरफ़्तारी की तथा जामगांव ने 54 चालान पेश 27 चालान तैयार तथा 26 वारंटी गिरफ़्तार किया l

– धमधा अनुविभाग में थाना नंदिनी ने 82 चालान पेश और 89 चालान तैयार किया तथा धमधा थाना ने 24 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l