Monday, January 5, 2026
Home » Blog » Big Breaking: दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मेवात से पकड़े एटीएम चोरी के दो आरोपी

Big Breaking: दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मेवात से पकड़े एटीएम चोरी के दो आरोपी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

फरार दो आरोपियों की तलाश

CG Prime News@भिलाई. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बोरसी इलाके से एटीएम चोरी करने वाले मेवात गैंग के दो आरोपियों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी शलभ सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम सात दिन तक डेरा डाल रखी थी। जानकारी के मुताबिक दो आरोपियों से पुलिस ने करीब 3 लाख रिकवरी की है। जिले को झकझोर देने वाले बड़ी चोरी के मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।

गौरतलब है कि पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत चोरों ने बोरसी रेलवे फाटक के पास एक और हुडको में एसबीआई के दो एटीएम को काट लिए थे। करीब 35 लाख रुपए एटीएम से चोरी कर भाग गए। घटना की सूचना पर जिले की पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। एसपी शलभ सिन्हा और एएसपी संजय ध्रुव ने घटना स्थल का मुआयना किया। थाना और एसीसीयू टीम को अलर्ट कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस बीच आरोपियों के फुटेज पुलिस के हाथ लगे। राजनांदगांव की ओर पुलिस ने फोकस किया। टावर डंप से पुलिस के हाथ बहुत ही अहम सुराग लगा। नागपुर के बाद मेवात हरियाणा की ओर पुलिस की टीम बढ़ी। मेवात में सात दिन तक ठहरी रही। तब जाकर दो आरोपी पकड़ाए। अभी भी इस मामले के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दुर्ग पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।    

जानिए मेवात क्यों सुर्खियों में रहता है

दरअसल साइबर ठगी के धंधे में अनपढ़ से लेकर पढ़े लिखे लोग शामिल है। देश में हो रही साइबर फ्राड के मामले ज्यादातर मेवात से जुड़े है। आए दिन अलग-अलग प्रदेश की पुलिस यहां पहुंचती है। इसके अलावा जामताड़ा झारखंड दूसरे नम्बर पर शामिल है। यह आरोपी पढ़े लिखे जागरुक लोगों को आसानी से अपनी चंगुल में फंसा लेते है। इन अनपढ़ बदमाशों ने अब तक फिल्म अभिनेताओं, सैन्य कर्मियों, सरकारी वर्करों और कई प्रतिष्ठित नेताओं को भी चपत लगाई है। यहां से आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए काफी चुनौतीभरा होता है।

ad

You may also like