दुर्ग निगम चुनाव: BJP की अलका और कांग्रेस की प्रेमलता ने भरा नामांकन, डिप्टी CM ने किया सभी निगमों में जीत का दावा

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अखिरी दिन मंगलवार को दुर्ग नगर निगम में महापौर सहित पार्षद पद के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा जहां जोर-शोर से नामांकन दाखिल करने पहुंची तो कांग्रेस के खेमे में उतना उत्साह नहीं दिखा। दुर्ग नगर निगम के हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के रूप में कुर्मी समाज पर दाव लगाते हुए अलका बाघमार को मैदान पर उतारा है। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय साथ रही। वहीं कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार प्रेमलता साहू के साथ पूर्व विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा और पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल नजर आए।

दस निकाय जीतेगी भाजपा
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पार्टी ने योग्य कार्यकर्ता को टिकट दिया है। कांग्रेस ने पांच साल में जितना काम नहीं किया उससे ज्यादा हमने एक साल में सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन में किया है। कांग्रेस ने ढेले भर भी काम नहीं किया है। जनता भाजपा के विकास की गारंटी के साथ जनता से वोट मांग रही है। प्रदेश के सभी 10 निकाय में भाजपा की जीत तय है। भाजपा वो पार्टी है जो वादा करती है वो निभाती है।

Read more: भिलाई निगम उपचुनाव: छाया पार्षद को नहीं मिला टिकट तो हुए बागी, बोले निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले को पार्टी ने बना दिया कैंडिडेट

पूर्व गृहमंत्री ने किया जीत का दावा
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूरे दुर्ग की जनता ये मन बना चुकी है कि वो प्रेमलता साहू को एकतरफा जिताएगी। उन्हें ना केवल साहू समाज बल्कि दूसरे समाज का भी पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में दुर्ग निगम में काफी चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा और पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल दोनों जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।

नाम वापसी 31 जनवरी तक
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 22 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में 28 जनवरी अंतिम तारीख है। अब 31 जनवरी की शाम तक प्रत्याशियों को नाम वापसी का समय दिया जाएगा। 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी पूरे विधि विधान के साथ नामांकन जमा किया।