Durg: युवती की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, खेत में अर्धनग्न लाश देखकर सकते में आए ग्रामीण

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Young woman murdered by crushing her head with a stone दुर्ग जिले के नगपुरा-दमोदा-टेमरी गांव के पास एक युवती की अर्धनग्न सिर कुचली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह खेत किनारे अज्ञात युवती की लाश मिली है।सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव देखा तो थाने में सूचना दी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को मरच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह हत्या का मामला है। युवती की पहले गला घोंटकर हत्या की गई। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। फिलहाल टीम जांच कर रही है। आस-पास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की फाइल खंगाली जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। पुलिस का मानना है कि वारदात रात के अंधेरे में की गई।

गुमशुदगी शाखा से किया संपर्क

मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम बनाई गई है। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी शाखा से संपर्क किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। नगपुर चौकी प्रभारी के अनुसार मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले हैं। पुलिस मुख्य मार्गों के फुटेज खंगाल रही है।

तीन दिन में हत्या के तीन मामले दर्ज

दुर्ग में तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या की गई है। भिलाई के खुर्सीपार में विवाद में जहां पड़ोसी ने ही अपने ही दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर में शराबी पत्नी को उसके ही पति ने मौत के घाट उतार दिया। पुलगांव थाना क्षेत्र में युवती की हत्या की गुत्थी फिलहाल सुलझी नहीं है।