CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में सोने-चांदी के जेवरात बेचने वाले व्यापारी की आंखों में फिल्मी अंदाज में मिर्च पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला बोरी थाना का है। मिली जानकारी के अनुसार फेरी लगाकर सोने चांदी के जेवरात बेचने वाले को व्यापारी को मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर जेवरातों से भरा बैग लूटकर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 309(4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
96 हजार का सामान ले गए लुटेरे
प्रार्थी महेन्द्र कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि बैग में सोने के पत्ती, डोरला बेलपत्ती, मंगल सूत्र, पिटवामनी, बाली, फुल्ली, ओम लाकेट तथा चांदी के गुब्बा पायल फैंसी पायल, बच्चों का पायल फैंसी सामान, फैंसी मोटा पायल आदि आभूषण जिसकी कुल कीमत करीब 96000 रुपए लगभग की थी। उसने पुलिस को बताया कि लूटे गए सामान व आरोपियों को देख कर वह पहचान लेगा। घटना की शिकायत मिलते ही बोरी पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक सवार युवकों ने रोका
बोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम टेकापार निवासी महेन्द्र कुमार सोनी में गांव-गांव घुमकर फेरी लगाकर सोने व चांदी के आभूषण बेचने व बनाने का काम करता है । इसी सिलसिले में 22 फरवरी की सुबह 7 बजे वह ग्राम रूहा जाने के लिए अपने भतीजा राहुल सोनी के साथ ड्रीम युगा मोटर साइकिल से निकला था। ग्राम रूहा में अपने सोने व चांदी का फेरी लगाकर व कुछ गहने बेचकर चाचा भतीजा दोनों अपने घर ग्राम टेकापार लौट रहे थे। तभी रास्ते में गांव के कुछ दूर पहले बरगद पेड़ के पास करीबन 10.30 बजे जैसे ही पहुंचे थे कि वहां पर पहले के खड़े तीन अज्ञात युवकों ने उनके मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया गया।
चाकू भी दिखाया
इशारा देखकर राहुल सोनी ने मोटर साइकिल रोक दिया। तभी एक आरोपी ने राहुल सोनी के आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर उसे घायल कर दिया। आंखों में मिर्ची पाउडर लगने से राहुल का मोटर साइकिल से नियंत्रण खो गया और वे दोनों लडखड़़ाकर गिर पड़े। इसके बाद तीनों अज्ञात बदमाश आभूषण से भरे एक काले रंग के रेगजीन बैग को झपटा मारकर छीन लिया। फिर वे लोग अपने मोटर साइकिल से खिलौरा की ओर भाग निकले। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि महेन्द्र कुमार सोनी और राहुल सोनी आरोपियों के मोटर साइकिल का नंबर तक देख नहीं सके। फिर भी आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने चाकू दिखाकर पीछे हटने को मजबूर कर दिया।
