भिलाई@ CG Prime News. दुर्ग जिला में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते पॉजिटिव केस के कारण कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने 26 अप्रेल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिए है। लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय उनका यह दूसरी बार है। इसमें छूट के साथ सख्ती बरती जाएगी। सब्जी और फल डोर टू डोर बिक्री कर सकेंगे। जिले की सीमाएं पहले की तरह सील रहेंगी। कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाऊन की यह अवधि 26 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक पूर्णत: जारी रहेगा। इस आदेश के अनुसार सभी प्रकार की मंडियां, थोक-फुटकर दुकानें बंद रहेंगी, सीधे किसानों और उत्पादकों से सप्लाई के साथ फल, सब्जी, अंडा एवं ग्रॉसरी (चावल, दाल, आटा, खाद्य, तेल एवं नमक) को गली मोहल्ले एंव कॉलोनियों में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ठेलों में बेचने की अनुमति होगी।
19 से 26 तक लॉकडाउन
कलेक्टर ने यह नया आदेश 19 अप्रेल सुबह 6 बजे से लागू होगा और 26 अप्रेल सुबह 6 बजे तक रहेगा। बता दें कलेक्टर ने पहला लॉकडाउन 6 से 14 अप्रेल तक किया। इसके बाद 14 से 19 अप्रेल किया। कलेक्टर ने बताया है कि जारी आदेश में लॉकडाऊन की स्थिति पूर्व की तरह होगी, लेकिन स्ट्रीट वेंडरों को छूट दी गई है, जिससे गली एवं मोहल्ले कॉलोनियों में जाकर फल सब्जी अंडे और राशन सामग्री का विक्रय कर सकें।