Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » Durg: 1.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, IIT रोड के पास तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने दबोचा

Durg: 1.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, IIT रोड के पास तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने दबोचा

थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली मेंअवैध मादक पदार्थ गांजा मिला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Smuggler arrested with 1.6 kg of ganja दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 1.6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी झोला में गांजा लेकर आईआईटी (Bhilai IIT) रोड जेवरा के पास ग्राहक तलाश कर रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है। जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरीबंदी कर पकड़ा। नाम, पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम संतोष बारले उम्र 53 वर्ष निवासी तीन दर्शन मंदिर के पास दुर्ग बताया। आरोपी के पास रखे एक सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like