Durg : रंग लगाने पर उपजे विवाद में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. होली पर्व पर रंग लगाने पर उपजे विवाद में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर तीन आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी उसे स्कूटर पर बैठाकर सुनसान इलाका में ले गए, जहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू 19 वर्ष ड्रायवरी का काम करता है। सोमवार के अपने दोस्त कुलेश्वर ठाकुर ऊर्फ दाउ निवासी ग्राम बघेरा से मिलने आया था। जो शुलभ शौचालय के पास शाम 4 बजे मिला। वहीं पर दोनों बात कर रहे थे। उसी समय कुलेश्वर ठाकुर के दो दोस्त ग्राम नगपुरा के देवा और विनोद बाइक में आए। उसके बाद कुलेश्वर को अपने बाइक पर बैठाया। वहीं देवा व विनोद अपने बाइक से निकले।

पान ठेला के पास हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी साथी इंदिरा नगर तालाब पार के पास पानठेला में रूके कुलेश्वर ने गुटखा लिया। उसी समय तीन युवक सिब्बू ऊर्फ आकाश यादव निवासी केजू राईस मिल के पास नयापारा, राकी देशमुख निवासी नदी रोड दुर्ग और हिमांशु यादव निवासी इंदिरा नगर पान ठेला के पास पहुंचा। जहां कुलेश्वर ठाकुर से बात करते हुए गली तरफ चले गए। रंग लगाने के बाद उपजे विवाद पर हिमांशु, राकी तथा सिब्बू ने कुलेशवर को गली में चाकू दिखाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। तब पंकज साहू ने बीच-बचाव का प्रयास किया। सिब्बू ने पंकज, देवा व विनोद को चाकू दिखाकर डराया। धमकाते हुए कहा कि भाग जाओं नहीं तो तुम्हारी पेट में चाकू घूंसा दूंगा। हिमांशु यादव तथा सिब्बू यादव ने कुलेश्वर को पकडकर स्कूटी में बैठाया राकी देशमुख स्कूटी में पहले से बैठा था। कुलेश्वर के पीछे सिब्बू यादव बैठा था। उसके बाद कुलेश्वर को राकी व सिब्बू ने स्कूटी में लेकर चले गये डर के कारण हम लोग पीछा नहीं किए।

आरोपियों ने हत्थर से सिर कुचलकर की हत्या

टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि शाम 7 बजे पता चला कुलेश्वर ठाकुर को मारकर हत्या कर मोहलाई खार में फेंक दिये है। इस प्रकार से आरोपियों के द्वारा कुलेश्वर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर आरोपी आकाश उर्फ सिब्बू यादव रॉकी देशमुख एवं हिमांशु यादव के खिलाफ धारा 302, 34, 364 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। तीनों ही आरोपियों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर चाकू एवं दुपहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है।

Leave a Reply