– लंबे समय से कर रहे थे नशीली दवाइयों का धंधा
CG Prime News@भिलाई. हत्या के प्रकरण में जमानत पर छुटने के बाद नशीली दवाई कारोबार करने वाले शातिर आरोपी परमनंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नेवई थाने का निगरानी बदमाश शैलेन्द्र निर्मलकर के साथ मिलकर नशीली दवाई रापुर के बाद भिलाई में सप्लाई करने लगा। दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 1776 नग नशीली दवाई और 4 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।

सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने पत्रवार्ता में बताया कि नशा मुक्ति अभियान जिओ खुलकर के तहत लगातार अवैध नशीली दवाई के कारोबार के खिलाफ शिकांजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना नेवई एवं एसीसीयु की टीम ने शैलेष निर्मलकर (26 वर्ष) और चिरंजीवी गौतम (30वर्ष) निवासी नेवई बस्ती को अवैध प्रतिबंधित मादक औषधि कैप्सूल रखकर ब्रिकी कर रहे थे। वहीं आरोपी परमानंद यादव (41वर्ष) निवासी बजरंग चौक मंदिर हसौद को प्रतिबंधित औषधि सप्लाई करते पकड़े गए। तीनों आरोपियों के कब्जे नशीली दवाई के कुल 1778 नग कैप्सूल,4 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

