राजनंदगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू को कांग्रेस के नेताओं का साथ नहीं मिलने के चलते हार का सामना करना पड़ा। अपनी हार के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्थानीय विधायको सहित कांग्रेस के नेताओं पर कांग्रेस के बागी प्रत्याशी का साथ देने और धनबल से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले से क्षुब्ध होकर उन्होंने कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
हार का सामना करना पड़ा।
भागवत साहू ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी, धनबल का प्रयोग करते हुए उन्हें हरा दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं ने उनका सहयोग नहीं किया बल्कि कांग्रेस के बागी अंगेश्वर देशमुख के पक्ष में कांग्रेस के नेताओं ने प्रचार -प्रसार किया, सभाएं की जिसके चलते कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद भी मुझे हर का सामना करना पड़ा।
