CG Prime News@ दुर्ग. एक कांग्रेस नेता के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ऐसी हरकत पर रौबदारी काम नहीं आई। युवती को झांसे में लेकर उसके साथ बलात्कार किया और डरा धमकाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। इस वजह से आरोपी ड्राइवर बोरसी निवासी खिलेन्द्र चंद्राकर उर्फ राजा (30 वर्ष) के खिलाफ धारा 376 व 377 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी बीएफ खाखा ने बताया कि आरोपी ने 28 वर्षीय युवती को झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। फिर उसके साथ घिनौनी हरकत की। इस मामले में युवती की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। युवती घरेलू काम करती है। इसी के चलते उसकी आरोपी से जान पहचान हुई।
बोरसी गार्डन दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि 23 अप्रैल 2022 को आरोपी ने उसे फोन किया और घूमने जाने की बात कही। युवती ने मना कर दिया, लेकिन वह कार लेकर घर आ गया। कार से बोरसी गार्डन ले गया। बातचीत करने के बाद युवती ने घर छोड़ने के लिए कहा, लेकिन आरोपी की मंशा कुछ और थी। उसने उसके साथ जबरदस्ती की। उसने कहा कि वह कांग्रेस नेता का ड्राइवर है। किसी से शिकायत मत करना, मैं तुमसे शादी कर लूंगा। शादी करने की बात कही तो युवती उसके झांसे में आ गई। उसके बाद करीब 5 माह तक अपनी हवस बुझाता रहा।
शादी करने कहा तो नानुकुर करने लगा
युवती ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी खिलेन्द्र चंद्राकर को शादी करने के लिए कहने लगी तो वह ना नुकुर करने लगा। फिर एक दिन बहुत घिनौनी हरकत की। उसे बहुत बुरा लगा। तब उसने पुलिस में शिकायत की। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार व अप्राकृतिक कृत्य का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। मामले की जांच जारी है।
