अनिल श्रीवास्तव को बस्तर संभाग का प्रभारी अपर संचालक बनाया
भिलाई. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमित कुमार अग्रवाल का तबादला उच्च शिक्षा विभाग (संचालनालय) में कर दिया गया है। उन्हें यहां सहायक संचालक की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुमित अग्रवाल के एकेडमिक कार्य की सराहना हुई है। उन्होंने पिछले वर्षों में हेमचंद विश्वविद्यालय की प्रगति में सहयोग किया। पीएचडी, प्रवेश, एक माह के सर्टिफिकेट कोर्स और निजी बीएड कॉलेजों की गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया।
इस तबादला सूची में संचालनालय ने सात प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों का तबदला किया है, जिसमें साइंस कॉलेज दुर्ग के डॉ. अनिल श्रीवास्तव का नाम भी शामिल हैं। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बस्तर संभाग के लिए प्रभारी अपर संचालक बनाया गया है। शोध कार्यों, रूसा अनुदार राशि का बेहतर उपयोग के लिए यह नए पद सौंपा गया है। बता दें कि तत्कालीन प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह के समय में हुए अनिल श्रीवास्तव के ट्रांसफर को रुकवाने के लिए रेकेमंडेशन पत्र भी लिखा गया था। विभाग ने अब उनकी सहमति से बस्तर में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने तबादले की प्रक्रिया पूरी की है। इसी तबादला सूची में मचांदुर शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक जी ए घनश्याम का तबादला भी शामिल है। संचालनालय के लिए गुणवत्ता प्रकोष्ठ में संयुक्त संचालक की जिम्मेदारी दी गई है।
फिलहाल तो जाना ही पड़ेगा
इससे पहले भी कई बार ट्रांसफर आदेश जारी होते रहे हैं, लेकिन यहां प्रोफेसर इसे फॉर गो कर दिया करते थे। ऐसा इस बार भी संभव है, लेकिन तबादल के आदेश जारी होने से फिलहाल इन्हें नई पदस्थापना में जाना ही होगा। बता दें कि पिछले साल उच्च शिक्षा संचालनालय से थोक में तबादले किए थे जिसमें सवार्धिक नाम दुर्ग साइंस कॉलेज से ही थे।

