रायपुर। राज्य में बैन होने के बावजूद नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की गई है। फूड एंड ड्रग विभाग ने नशीली दवाइयों की बिक्री में गड़बड़ी पाए जाने पर 25 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस को रद्द या सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन (NACORD) की राज्य स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद की गई।
सभी सेंटर्स को दिशा-निर्देश जारी
पिछले दो महीनों में 2920 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण और 3610 मेडिकल संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया गया। अनियमितता पाए जाने पर विभाग ने सख्ती बरती और संबंधित संस्थानों पर कार्रवाई की।
वहीं, राज्य के सभी 144 ब्लड सेंटर्स को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करने की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है। आने वाले समय में ब्लड से संबंधित सभी सेवाएं केवल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के ज़रिए होंगी। इसके लिए सभी सेंटर्स को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
नशीली दवाओं की बिक्री पर 25 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त या निलंबित 2920 स्टोर्स का निरीक्षण और 3610 संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच राजधानी सहित कई मेडिकल स्टोर्स अवैध बिक्री में लिप्त राज्य के 144 ब्लड सेंटर्स की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी भविष्य में ब्लड की मांग के लिए केवल ऑनलाइन प्रक्रिया मान्य होगी

