बाड़ी में मिली युवक की डिकंपोज लाश, दो एंगल में जांच कर रही पुलिस

सीजी प्राइम न्यूज


भिलाई. नगपुरा चौकी अंतर्गत ग्राम खुरसुल स्थित केदार की बाड़ी के टैंक में एक युवक की लाश मिली। पानी की टंकी में पड़ी लाश पुरी तरह से डिकंपोज हो गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव के वारिशान की शिनाख्त कर रही है।

पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि केदार बाड़ी में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे, देखा शव टंकी में पड़ा था। सिर्फ कंकाल बचे थे। देखने से प्रतित होता है कि चार से पांच दिन पुराना मामला है। इस लिए लाश डिकंपोज हो गई है। उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकता है। फिलहाल पोस्ट मॉर्टम के लिए साइसलेब्रोटरी भेजा गया है। हत्या है या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

ली जा रही थानों से गुमशुदगी रिपोर्ट

टीआई ने बताया कि आस पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आस पास के इलाके में वारिशान की पतसाजी की जाएगी। इसके अलावा कोटवार से मुनादी कराई जा रही है। जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी।