हिंदुवादी संगठन के सदस्य की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
CG Prime News@भिलाई. चरोदा भिलाई तीन नगर निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर के पुतला दहन करने पर बेटा कुणा चंद्राकर आग बबूला हो गया। उसने हिंदुवादी संगठन के सदस्य शुभम चिंचुलकर से फोन पर बात किया और अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और उसकी धुनाई कर दिया। सूचना मिलने पर हिंदुवादी संगठन थाना में शिकायत करने पहुंचा। थाना परिसर में अपराध दर्ज कराने सुंदर पाठ करने लगे। तब पुलिस ने आरोपी कुणाल चंद्राकर और उसके दोस्त आशीष उर्फ कालू, सपन साह, रोहित बाग और अन्य साथियों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि 18 जनवरी रात 10 बजे श्रीसाईं मेडिकल दुकान के पास की घटना है। भिलाई-3 सत्यम चौक के पास रहने वाले शुभम चिंचुलकर पिता संतोष चिंचुलकर (29 वर्ष) ने शिकायत की। उसकी नगर निगम भिलाई-3 के पास संस्थान श्रीसांई मेडिकल की दुकान है। रात 10 बजे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था। उसी समय आरोपी कुणाल चंद्राकर पिता कृष्णा चंद्राकर ने शुभम के मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि मंगलवार को नगर निगम सभापति के पुतला दहन किया था। वहीं पर रुक आ रहा, तुम्हें ही आग के हवाले करता हूं। चंद समय में अपने साथी आशीष उर्फ कालू, सपन साह, रोहित बाग अन्य साथियों के साथ दुकान के पास पहुंच गया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मुक्का से धुनाई करने लगे। इतने आक्रोशित हुए कि पत्थर से मारने की कोशिश करने लगा। शुभम के दोस्त यशवंत, पिन्टु सिवारे पहुंच गए। उन्हें देखते ही कुणाल और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

