Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पार्टी से निष्कासित, निकाय चुनाव में भितरघात 6 नेता 6 साल के लिए निकाले गए

कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पार्टी से निष्कासित, निकाय चुनाव में भितरघात 6 नेता 6 साल के लिए निकाले गए

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने चुनाव में भितरघात और विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय समेत 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

प्रदेश प्रवक्ता राय बोले- जिलाध्यक्ष को अधिकार नहीं
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय का कहना है कि, वे मेयर प्रत्याशी के प्रचार, नेताओं की सभा और कंट्रोल रूम के कार्यों में व्यस्त रहे हैं। न तो वार्ड क्रमांक 42 के वोटर हैं और न पदाधिकारी। उन्होंने कहा कि वैसे भी जिलाध्यक्ष को मुझे हटाने का अधिकार नहीं है।

शिकायत पर एक्शन
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भी नेता और कार्यकर्ताओं में बवाल मचा हुआ है। प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं की शिकायत की है। जिसमें बिलासपुर के वार्ड 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मनिहार निषाद, इशहाक कुरैशी की शिकायत जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी से की।

गुटबाजी रहा हावी
कांग्रेस में पहले टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बगावत की। टिकट मिलने के बाद गुटबाजी हावी रही है। कांग्रेस ने बगावत करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं पर सख्ती दिखाई और बागी होकर चुनाव लडऩे वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जिला अध्यक्ष ने लिया एक्शन
बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश प्रवक्ता मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। वार्ड 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडेय की शिकायत पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय और कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को शहर अध्यक्ष विजय पांडेय पर एक्शन। केशरवानी का कहना है कि नतीजे के पहले ही प्रत्याशी ने गंभीर शिकायत की है। इनके खिलाफ पार्टी को लगातार शिकायत भी मिल रही थी, इसलिए अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है।

 

 

You may also like