रायपुर. CG Prime News@नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का शनिवार को भूमि पूजन हुआ। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुईं। सोनिया ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में कहा- विधानसभा या संसद भवन लोकतंत्र के अहम स्तंभ होते हैं, लेकिन भवनों से नहीं, बल्कि देश का संविधान भावनाओं से बचेगा। दूषित भावनाओं के प्रवेश को इन भवनों की मदद रोकना होगा।
आज देश में गरीब, किसान, आदिवासी और आम जनता को लड़ा कर राज करने वाली ताकतें हावी हैं। लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ एक संसाधन संपन्न राज्य है लेकिन पिछले 15 साल में दिशाहीन और विचारहीन सरकार और कुशासन की वजह से यह गरीब और पिछड़ा राज्य बन गया।

सोनिया ने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर अब कांग्रेस की सरकार काम कर रही है, इसी दृष्टिकोण की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों का दिल जीत रहे हैं और यही सरकारों का काम होता है। राहुल गांधी के संदेश को मंत्री रविंद्र चौबे ने पढ़ा। इस संदेश में राहुल की तरफ से कहा गया था- छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों को न्याय योजना के तहत पैसे देने का काम कर रही है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं, नए विधानसभा के दरवाजे आम आदमी के लिए खुले रहेंगे।

51 एकड़ में बनेगा विधानसभा परिसर
छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन का मंत्रालय महानदी एवं इन्द्रावती भवन के बीच पिछले हिस्से में 51 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। नया भवन 52 हजार 497 वर्ग मीटर में होगा। भवन में 90 विधायकों की बैठक क्षमता होगी। इसमें अध्यक्षीय दीर्घा, अधिकारी दीर्घा, प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष एवं उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य सचिव के लिए कक्ष, मीटिंग हॉल एवं स्टाफ कक्षों का निर्माण किया जाएगा। भवन में विभिन्न समिति कक्षों का निर्माण, पुस्तकालय, एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय, पोस्ट ऑफिस, रेल्वे रिजर्वेशन काऊंटर एवं बैंक के लिए भी कक्षों का निर्माण होगा। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, वृक्षारोपण सहित सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
