Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Congress BJP controversy: एक रुपए में जमीन लेकर भाजपा ने अपने कार्यालय को बनाया 5 स्टार होटल, बैज बोले–बीजेपी के कार्यकर्ता हैं ईडी के अफसर, दम है तो जांच करें

Congress BJP controversy: एक रुपए में जमीन लेकर भाजपा ने अपने कार्यालय को बनाया 5 स्टार होटल, बैज बोले–बीजेपी के कार्यकर्ता हैं ईडी के अफसर, दम है तो जांच करें

by CG Prime News
0 comments

रायपुर। Congress BJP controversy कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि ईडी जानबुझ कर कांग्रेस के नेताओं से बदसुलूकी कर रही है।  ईडी का मकसद प्रदेश की भाजपा सरकार को फायदा पहुंचना है, लेकिन बीजेपी इसमें कभी कामयाब नहीं हो पाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी अपनी जांच करें, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।

भाजपा कार्यलय है या 5 स्टार होटल  Congress BJP controversy

कांग्रेस ने मांग की है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों, वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करें? ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करें? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। Congress BJP controversy रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिए भाजपा ने 1 रूपये में हासिल किया था। एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया  जहां से 1.5 करोड़ रूपये किराया भाजपा वसूलती है। क्या ईडी उसकी जांच करेगी?

ad

You may also like