भिलाई महिला महाविद्यालय में वाणिज्य परिषद उड़ान का शुभारंभ

वाणिज्य परिषद उड़ान का उद्घाटन

नवगठित परिषद के पदाधिकारियों की घोषणा एवं मनोनयन

भिलाई, 9 अक्टूबर 2025. भिलाई महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा वाणिज्य परिषद “उड़ान (Commerce Council Udaan) का उद्घाटन (launched) हुआ। मुख्य अतिथि CMA डॉ. शशि कश्यप, डॉ. माखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रतिभा छाया क्लाडियस संध्या उपस्थित रहीं। (Commerce Council Udaan launched at Bhilai Women’s College)

वाणिज्य परिषद उड़ान का उद्घाटन
वाणिज्य परिषद “उड़ान” का उद्घाटन

मुख्य अतिथि डॉ. शशि कश्यप ने Intellectual Property Rights विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व एवं उसके कानूनी पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान नवगठित परिषद के पदाधिकारियों की घोषणा एवं बैज पहनाकर मनोनयन प्राचार्या द्वारा किया गया। अध्यक्ष कुमारी अनन्या श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कुमारी लिया देवनाथ, कोषाध्यक्ष प्राची ठाकुर, सचिव कुमारी खुशी चूरहे, सहसचिव कुमारी भावना भंडारी और कक्षा प्रतिनिधि कुमारी वैष्णवी प्रिया एवं कुमारी कल्पना देवांगन को उनके दायित्व सौंपे गए।

परिषद अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम

प्राचार्या ने कहा कि परिषद अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भारती वर्मा ने मुख्य अतिथि का परिचय एवं उनकी उपलब्धियों का उल्लेख किया। परिषद प्रभारी डॉ. राजश्री शर्मा ने परिषद के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सफल कार्यक्रम के लिए वाणिज्य विभाग की पूरी टीम की सराहना की।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिकाएं डॉ. एम. माधुरी, डॉ. निधि मोनिका शर्मा, डॉ. अल्पना शर्मा, वैशाली साहू और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी खुशी चूरहे एवं भावनी वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुमारी खुशी चूरहे ने प्रस्तुत किया।