CG Prime News@भिलाई. Announcement of date for municipal elections 2025 in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ चुनाव का बिगुल बज गया है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान सोमवार कर दिया। निकाय चुनाव जहां एक चरण में 11 फरवरी को होगा। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat chunav ) तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो 24 फरवरी तक जारी रहेगी।
बैलेट पेपर से होगी वोटिंग
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से ही होंगे। पंचायत चुनाव 3 चरण में 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
जिलों में बनाया अलग टीम
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह चुनावी तारीखों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए जिलों में अलग से टीम बनाने का निर्देश जारी किया गया है। आज 20 जनवरी को चुनाव घोषणा के बाद से 24 फरवरी तक आचार संहिता लागू रहेगी।
मेयर के हुए थे अप्रत्यक्ष चुनाव
1999 में अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सरकार ने मेयर चुनने का अधिकार पार्षदों से छीनकर जनता को दिया था। 2019 तक छत्तीसगढ़ में भी डायरेक्ट चुनाव हुए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद साल 2019 में भूपेश सरकार ने अध्यक्ष और महापौर के चुनाव का अधिकार जनता से छीनकर चुने हुए पार्षदों को दे दिया था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय की सरकार ने फिर से पुराने नियमों पर ही चुनाव कराने का फैसला लिया। इस साल चुनाव प्रत्यक्ष ही होंगे। वोटर्स ही पार्षद के साथ महापौर को भी चुनेंगे।