पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार, CM और डिप्टी CM ने दिया कंधा

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के शिकार बने छत्तीसगढ़ के रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का गुरुवार को रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शव को कंधा दिया। वहीं कारोबारी के बेटे शौर्य ने अपने पिता अंतिम विदाई देते हुए मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई से पहले कारोबारी की पत्नी नेहा घर पर बेहोश हो गईं थी, फिलहाल उनकी हालत ठीक है। अंतिम यात्रा में राज्यपाल रामेन डेका, डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। Raipur businessman Dinesh Mirania killed in Pahalgam terror attack

cg prime news
पहलगाम आतंकी हमला में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार, CM और डिप्टी CM ने दिया कंधा

आतंकियों की तस्वीरों पर थूक रहे लोग

बतां दें कि इस आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भयंकर आक्रोश है। कई शहरों के सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपका दिए हैं, आतंकियों की तस्वीरें लगा दी हैं, उसके ऊपर से लोग गुजर रहे हैं, थूक रहे हैं, गाली दे रहे हैं। लोग पीएम मोदी से आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं।

शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने गए थे

बता दें कि रायपुर के दिनेश मिरानिया (45) को आतंकवादियों ने जिस दिन गोली मारी, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कई पर्यटकों से उनका धर्म पूछा जिसके बाद हिंदू होने पर उन्हें गोली मार दी।

कलमा पढऩे की जरूरत नहीं पड़ेगी

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम ऐसा देश बनाएंगे जहां किसी को जान बचाने के लिए कलावा, रूद्राक्ष नहीं छुपाना पड़ेगा। किसी को कलमा भी नहीं पढऩा पढ़ेगा। पहलगाम हमले को लेकर रायपुर में सिंधि समाज के लोगों में भी खासा आक्रोश है। समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि दी और आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की ।