CGMSC घोटाला, ED ने मोक्षित कॉरपोरेशन के संचालक और करीबियों की 40 करोड़ की सम्पत्ति अटैच की

CG PRIME NEWS

CG Prime News @रायपुर. छत्तीसगढ़ में मेडिकल घोटाला (Medical Scam) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। ED ने मेडिकल घोटाला मामले में मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा और उनसे जुड़े लोगों और अन्य आरोपियों की करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर दिया है। ED की ओर से मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की गई। ED ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी से जुड़े इनपुट मिले हैं। पीएमएलए एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है।

650 करोड़ रुपये का घोटाला

ED का दावा है की तलाशी के दौरान, जो अहम दस्तावेज मिले थे, उसके अलावा बैंक खातों में जमा राशि, डीमैट खातों में रखे शेयर और वाहनों के रूप में कुल 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विभिन्न दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और संपत्तियां जब्त की गई। दरअसल, बीते 30 बाई 31 जुलाई को हुई कार्रवाई के बाद चर्चा थी कि सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल उपकरण, रीजेंट खरीदी में पिछली सरकार के दौरान करीब 650 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

ED ने मारा था रेड

बीते 30 और 31 जुलाई को मामले के मुख्य आरोपी मोक्षित कारपोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा, उनके परिवार के सदस्यों और उनकी व्यावसायिक संस्थानों और छत्तीसगढ़ राज्य के मेडिकल से जुड़े अधिकारियों व अन्य सहयोगियों के आवासीय व कार्यालय परिसरों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी।

इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर घोटाले से जुड़े दस्तावेज व अन्य जानकारियां मिलने की बात कही गई थी।

इस मामले में राज्य सरकार की EOW और ACB विंग ने पहले ही छापामार कार्रवाई की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े अन्य लोगों के यहां भी करवाई होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस मामले में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी भी की गई है।