ईडी ने इस स्कैम में 11 लोगों को आरोपी बनाया
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में 550 करोड़ के कोल स्कैम केस में रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने आरोप पत्र स्वीकार कर लिया है। ईडी के आरोप पत्र में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, आईएएस रानू साहू समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया। इसमें 9 लोगों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। 25 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

शनिवार को स्पेशल कोर्ट रायपुर में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ 18 अगस्त को दायर की सप्लीमेंट्री प्रॉशीक्यूशन कंप्लेन को स्वीकार कर लिया। न्यायधीश अजय सिंह राजपूत ने नोटिस जारी कर 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है। इस कोल स्कैम मामले में ईडी ने निलंबित IAS रानू साहू, निखिल चंद्राकर समेत भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, बिलाईगढ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू और मनीष उपाध्याय को आरोपी बनाया है।
पहले से ही जेल में है IAS रानू साहू
बता दें आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर पहले से ही जेल में हैं। 22 जुलाई को इनकी गिरफ्तारी हुई थी। बाकी 9 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का केस दर्ज किया था। कोल परिवहन में प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूलने का आरोप है। इसमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग, संदीप नायक, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकार, दीपेश टांक और राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया हैं। सभी जेल में हैं।
कोल लेवी स्कैम से मची खलबली
ईडी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 550 करोड़ रुपए के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी ईडी की जांच के दायरे में है। इन लोगों के घरों से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है।

