CG Fake Liquor: एक्शन मोड में आबकारी विभाग, नकली शराब का गोरखधंधा बेनकाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग एक्शन मोड पर है। लगातार शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई कर रही है।
एक बार फिर नकली शराब के गोरखधंधा को बेनकाब किया गया है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और इसे बनाने की सामग्री बरामद की गई है। इस दौरान एक आरोपी रामानुजगंज निवासी रवि गुप्ता को कार समेत पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है।

CG Fake Liquor: नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार

बताया जा रहा कि आरोपी नकली शराब बनाकर छत्तीसगढ़ और झारखंड में सप्लाई करता था। (CG Fake Liquor) पूरा मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर का है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।

छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री मिली, जिसमें स्प्रीट, दारू की शीशियां, अलग-अलग ब्रांड के रेपर, बारकोड, हॉलमार्क स्टीकर आदि बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि आरोपी पहले शराब दुकान में काम कर चुका है, जिससे उसे शराब निर्माण और ब्रांडिंग की पूरी जानकारी थी।

नकली शराब के नेटवर्क का विस्तार

CG Fake Liquor: इसी का फायदा उठाकर उसने नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी नकली शराब को छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई कर रहा था।

पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। (CG Fake Liquor) आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, इस नकली शराब के नेटवर्क का विस्तार जानने के लिए जांच तेज कर दी गई है।