छत्तीसगढ़ में पहली बार 4 IPS सहित 6 पुलिस अधिकारियों के घर CBI का छापा

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. CBI Raid in Chhattisgarh  महादेव सट्टा ऐप (mahadev satta app) मामले में अब राजनेताओं के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी जांच की जद में आ गए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ चार आईपीएस सहित छह पुलिस अधिकारियों के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों पर ऐसे छापेमार कार्रवाई छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुई है। जिसके चलते पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। बुधवार को सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के अलावा 4 राज्यों में 60 ठिकानों पर छापा मारा है। जहां सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं रायपुर, दुर्ग-भिलाई में सीबीआई की दस टीम कार्रवाई कर रही है।

Read More: पूर्व CM भूपेश बघेल, MLA देवेंद्र यादव, IPS अभिषेक पल्लव के घर CBI का छापा – https://cgprimenews.com/breaking-former-cm-bhupesh-baghel-mla-devendra-yadav-raids-cbis-house-of-abhishek-pallav/

इन पुलिस अधिकारियों के घर पर पड़ा छापा

सीबीआई ने महादेव बुक ऐप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) डॉ. आनंद छाबड़ा, आईपीएस(IPS) आरिफ शेख, आईपीएस(IPS) डॉ. अभिषेक पल्लव, आईपीएस (IPS) प्रशांत अग्रवाल, एएसपी (ASP) अभिषेक माहेश्वरी और एएसपी संजय धु्रव के घर में छापा मारा है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव की हो रही है। दुर्ग एसपी रहते हुए उनके आरोपियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंट्रोगेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहता था। जिसके चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी उनकी तारीफ कर चुके थे। अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने तीन कांस्टेबल, दो हेड कांस्टेबल के घर पर भी छापा मारा है।

cg prime news
छत्तीसगढ़ में पहली बार 4 IPS सहित 6 पुलिस अधिकारियों के घर CBI का छापा

पुलिस से भिड़े पूर्व सीएम के समर्थक

महादेव बैटिंग ऐप में सीबीआई पूर्व सीएम भूपेश बघेल (former cm bhupesh baghel), भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम के ओएसडी (OSD) रहे आशीष वर्मा, मनीष बंछोर, पूर्व सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रही जेल में बंद सौम्या चौरसिया, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा के घर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इधर पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई। पिछले आठ घंटे से सीबीआई पूर्व सीएम के रायपुर और भिलाई तीन स्थित घर पर जांच कर रही है।

cg prime news
छत्तीसगढ़ में पहली बार 4 IPS सहित 6 पुलिस अधिकारियों के घर CBI का छापा

धरने पर बैठे समर्थक

10 मार्च को ईडी (ED) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापा मारा था। उस वक्त भी बघेल के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। समर्थकों ने पत्थरबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसे देखते हुए बुधवार को भी बघेल के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद समर्थक फिलहाल धरने पर बैठ गए हैं।