Home » छत्तीसगढ़ » राजनंदगांव » Page 11
Category:

राजनंदगांव

भिलाई@CG Prime News. नेशनल हाइवे एनएच 53 में गुरुवार सुबह रायपुर से भिलाई लौट रहे कार सवार तीन युवक हादसे के शिकार हो गए। इस सड़क दुर्घटना में भिलाई के एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के रायपुर के टाटीबंध चौके के आगे युवकों की कार पलटकर डिवाइडर में घुस गई थी। पीछे बैठे भिलाई निवासी युवक नीतिश यादव की सीट के बीच दबने से मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोट आई है।

डायल 112 के जवान पहुंचे घटना स्थल
कार दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 के जवानों ने तुरंत कार में सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने नीतिश को मृत घोषित कर दिया। घायल युवकों ने बताया कि हाइवे पर एक ट्रक शोरूम के पास इनकी कार असंतुलित होकर पलट गई और किनारे पर लगा लोहे का डिवाइडर गाड़ी के अंदर धंस गया। जिससे वजह से नीतिश को ज्यादा चोट लगी थी।

सीट के बीच दब गया था मृतक युवक

पुलिस ने बताया कि कार पलटने के बाद नीतिश के हाथ की नस कट गई थी, वो सीट के बीच दब गया था। उसका पैर टूटकर मुड़ गया था। शुभम और वैभव को मामूली चोटें आईं हैं। शुभम बीई डिप्लोमा का स्टूडेंट है, नीतिश वैभव के साथ मिलकर ठेकेदारी का काम करता था।

भिलाई@CG Prime News. शादी में बनारस गए कोचिंग संचालक के घर पर चोरों ने धावा बोलकर 15 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात रिसाली कैलाश कुंज की है। जहां चोर मुख्य दरवाजा और गैरेज साइड के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी और बैग में रखे 20 तोले सोने की ज्वेलरी और 3 किलो चांदी की बिस्किट समेत अन्य ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर नेवई पुलिस ने धारा 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच की है। राजहरा बीएसपी कर्मचारी सावेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिकायत की है कि रिसाली कैलाश कुंज में उनकी बहन माया मिश्रा रहती है। बनारस में ससुराल पक्ष में शादी थी। 27 अक्टूबर को परिवार के साथ शादी में गई थी। घर की चाबी रिश्तेदार पुकेश शर्मा के घर में छोड़ा था। नौकरानी रोज सुबह 10 से 11 बजे तक घर की साफ सफाई कर ताला बंद करती और चाबी पुकेश शर्मा के यहां दे जाती थी। 31 अक्टूबर को नौकरानी काम पर नहीं आई। 1 नवंबर को सुबह 10 बजे नौकरानी पुकेश शर्मा से चाबी लेकर सफाई करने पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। शर्मा ने सावेन्द्र को फोन पर सूचना दी। सावेन्द्र घर पहुंचे तो देखा गैरजे और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। वहीं कमरे के आलमारी समेत करीब 5 स्थान के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।

20 तोला सोना और 3 किलो चादी चोरी

गेट कोचिंग संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि 1 अक्टूबर को वनारस से वापसी थी। नौकरानी को फोन किया कि घर की साफ सफाई कर दे। जब वह घर की सफाई करने पहुंची तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वे परिवार सहित चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अच्छा यह हुआ कि करीब 90 प्रतिशत ज्वेलरी साथ लेकर गए थे।

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग मार्ग में दीनदयाल आवासीय कालोनी के सामने चार पहिया वाहन के पलटने के बाद महिला के दबने से मौके पर मौत हो गई। मृतका दुर्ग के वार्ड 6 बैगापारा निवासी है, जो अपने साथ ग्राम रमपुरा में पारिवारिक कार्यक्रम में जा रही थी। पुलिस ने मृतक के परिजन अन्नू चंद्राकर की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 337, 279 व 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया हैै।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग मार्ग में दीनदयाल आवासीय कालोनी के पास सुबह 11 बजे के करीब चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। जिसके बाद वाहन के पलटने से वाहन के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल जेठिया बाई चंद्राकर पति सुंदरलाल चंद्राकर क संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला की मौत होने की जानकारी दी। जिसके बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। इधर वाहन में सवार नौ लोगों की जान इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई

छठी में शामिल होने जा रहे थे, मातम में बदली खुशी

चारपहिया वाहन में सवार होकर करीब 10 व्यक्ति दुर्ग के बैगापारा से रमपुरा खंडसरा जाने के लिए रवाना हुए थे। सभी रमपुरा में छठी कार्य में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक वाहन के अनियंत्रित होने के बाद वाहन नाले में जाकर पलट गई। जिससे वाहन में सवार जेठिया बाई की मौत हो गई। वहीं अन्य सभी बाल-बाल बच गए। वाहन में फूलसिंग चंद्राकर व उसके परिवार के शशि, उषा, रोशनी, सुशीला, गीता, अशोक, अन्नु, पूजा, अतंरा व जेठिया बाई बैठी थीं। दुर्घटना की खबर ग्राम रमपुरा में लगते ही परिजन में शोक की स्थिति थी। जांच अधिकारी सुखनंदन सिंह ठाकुर ने बताया कि जुर्म दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।

बेमेतरा@CG Prime News. बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर देवकर के पास सड़क हादसे में सोमवार को मां-बेटी की मौत हो गई। एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे जिसे ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना केबाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए साजा शासकीय अस्पताल भेजा दिया।

सोमवार को साजा ब्लॉक के धौराभाठा निवासी सांधे लाल बाइक से पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था। देवकर के पास मोड़ में बाइक की रफ्तार धीमी की तो पीछे आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही पत्नी साधन बाई उम्र 30 वर्ष और बेटी हीना बंजारे उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे साधे लाल समेत दो बच्चे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

भिलाई@CG Prime. News. रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही मालगाड़ी भिलाई-3 सिरसागेट रेलवे फाटक के पास रविवार को सुबह 11.45 बजे डिरेल हो गई। इसके बाद वह करीब आधा किलोमीटर तक ट्रैक छोड़कर जमीन पर दौड़ती रही। इसकी सूचना मिलने पर रेलवे की रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची। कर्मियों ने मालगाड़ी को करीब 1.30 घंटे में पटरीपर लाया और रवाना किया।

जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह और मरम्मत काम के दौरान रेलवे के इंजीनियरों में तकरार होती रही। आला अधिकारियों को वे लगातार अलग – अलग जानकारी दे रहे थे। इससे चल रहे काम को कई बार रोककर बदला गया। इस वजह से लाइन को फिट देने में देरी हो रही थी। निर्माणाधीन अंडरब्रिज के उपर से गुजरते वक्त मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जिसके बाद अप लाइन को बंद कर दिया गया। अप लाइन से आने वाली गाडिय़ों को मिडिल लाइन से गुजारा गया। जिससे गाडिय़ों का परिवहन प्रभावित न हो। वहीं रेलवे के एडीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मालगाड़ी को पुन: पटरी पर लाया गया। इस बीच कारण खोजने की बजाय रेलवे के इंजीनियर आपस में ही उलझते रहे।

बालोद@CG Prime News. बस्तर के भानुप्रतापपुर के जंगल से डौंडी में लौटे हाथी अब बेकाबू हो गए हैं। बस्ती में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है। ग्राम जबकसा में दो घरों को तोडऩे के बाद शनिवार की रात भी एक पक्के मकान के दरवाजे को तोडऩे का प्रयास किया। एक उग्र दंतैल ने बछड़े पर भी अपने दांत से हमला कर दिया और पैरों से कुचल दिया। जिससे बछड़े की मौत हो गई।

इन घटनाओं के बाद ग्रामीण दो रात से सो नहीं पा रहे हैं। वहीं वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। जंगल से लगे कच्चे घर वाले परिवार को पक्के मकान और स्कूल भवनों में शरण दी गई है। इसके अलावा 8 गांवों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों के संयमित रखने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं हाथियों के उत्पात से उनमें भय भी है।

अफसरों को समझ नहीं आ रहा क्या करें

हाथियों के उत्पात के बाद वन विभाग दुर्ग रेंज की सीसीएफ शालिनी रैना एवं डीएफओ सतोविशा समाजदार सहित वन विभाग के अधिकारियों का लगातार दौरा चल रहा है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि वे फसल की चिंता नहीं करें। नुकसान का मुआवजा मिलेगा। ग्रामीण सहयोग भी कर रहे हैं, लेकिन अफसरों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें।

इन गांवों को किया हाई अलर्ट

वन विभाग भी लगातार प्रभावित ग्रामीणों की मदद कर रहा हैं। खतरे को देखते हुए वन विभाग ने जबकसा, लिमऊडीह, खुर्सीटिकुर सहित आठ गांवों में हाई अलर्ट कर दिया है। लगातार मुनादी भी की जा रही है। जंगल से लगे कच्चे घरों में रहने वालों को वहां से हटा दिया गया है। वन विभाग के मुताबिक आठ गांव के लगभग 25 परिवार को स्कूल या फिर दूसरे के पक्के मकानों में ठहराया गया है। डौंडी वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि हाथी दिन में जंगल में ही रहते हैं। रात में गांव में घुसकर हमला करते हैं। कुछ घरों को भी तोड़ा है। एक बछड़े को कुचल कर मार डाला। बछड़े शरीर में हाथी के दांत के चार जगह निशान हैं। ऐसा लग रहा है बछड़े को हाथी अपने दांत से उठाकर पटक दिया और पैर से कुचल दिया।

भाजपा नेता ने लिया स्थिति का जायजा
बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम जबकसा व आसपास के गांवों में दो दिन से हाथी फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही शनिवार की शाम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देश पर भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव व अन्य पदाधिकारियों ने इन गांवों में जाकर प्रभावित किसानों से चर्चा की। उनके घर व खेतों को पहुंचे नुकसान की स्थिति देखी।

नुकसान के हिसाब से मुआवजा कम

भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि बालोद के वनांचल क्षेत्रों में पहली बार हाथियों का दल आने से भय है। लगातार गजराज पकी पकाई धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ घर को तोड़ दिया है। जान बचाने लोग दीवार फांद कर भाग रहे हैं। हमारे जिले के लोगों को हाथियों के आचरण के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए क्षेत्र में भय और आतंक है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर व विधायक अनिला भेडिय़ा से आग्रह किया कि वन विभाग के अनुसार जो मुआवजा मिल रहा है, वह नुकसान के हिसाब से काफी नहीं है। इसके अलावा राजस्व की धारा 6, 4 का लाभ किसानों को मिलना चाहिए। जिला खनिज न्यास निधि से अतिरिक्त मुआवजा भी देना चाहिए। उन्होंने ग्राउंड जीरो की वस्तुस्थिति से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय को अवगत कराने की बात कही। जरूरत पडऩे पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित बड़े नेताओं को भी अवगत कराने की बात कही। जिससे किसानों को राहत मिल सके।

दरवाजे के सामने जलाई आग, रात जागते रहे

प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। ननकी बाई ने बताया कि जब वह खाना निकाल रहे थे तो उनके यहां हाथी दौड़कर आया। घर के दरवाजे पर खड़े हो गया। दहशत के कारण घर के अंदर घुसकर रो रहे थे। बच्चों के मुंह को ढंककर रखा था। हाथियों के जाने के बाद घर से निकले। आग जलाकर बाहर खड़े थे तभी दोबारा हाथी आने लगे। वहां से दौड़कर पास के एक घर की छत पर गए, जहां पूरी रात जागते हुए गुजारी। देवश्री बाई ने बताया कि उनके घर कुत्ता अचानक आवाज करने लगा तब वह घर से निकली तो हाथी को देखा। जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर पर्दा फांदते हुए भागी और जान बचाने के लिए छत पर ही रात गुजारी। प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने संवेदनशीलता जताते हुए मामले में प्रशासन से चर्चा करने की बात कही।

रायपुर@CG Prime News. बिलासपुर के तखतपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपनी ही 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार कर दिया। घटना के बाद पिता, बेटी को घर पर छोड़कर भाग निकला। इसके बाद मां के साथ जाकर बेटी ने मामला दर्ज कराया।

घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी पिता को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। तखतपुर निवासी युवक ऑटो चलाता है। उसकी 13 साल की बेटी की तबीयत खराब थी। इस पर किशोरी अपने पिता के साथ 31 अक्टूबर को डॉक्टर को दिखाने के लिए शहर के अस्पताल गई थी। वहां से लौटते समय आरोपी पिता ने कानन पेंडारी के पास ऑटो रोक दिया और जंगल में किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को घर छोड़कर भाग निकला।

रोती हुई बेटी से मां ने पूछा तब खुला मामला

घर में किशोरी को रोता हुआ देख मां ने पूछा तो मामला सामने आया। इसके बाद वह आसपास के लोगों के साथ बेटी को लेकर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। घटना सकरी थाना क्षेत्र में होने के कारण तखतपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला वहां ट्रांसफर कर दिया। सकरी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को रविवार देर शाम रायपुर के धरसींवा से कर लिया।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामले में बिहार और नेपाल बॉर्डर से आरोपियों को गिरफ्तार कर भिलाई लौटी है। बिहार के चुनावी माहौल में सर्वे टीम बनकर पुलिस आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची। तीन मामले में पुलिस को सफलता मिली।

एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर और एएसपी ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग को फेसबुक दोस्त बनाया। इसके बाद उससे चैटिंग कर मोबाइल नंबर लिया। चुपचाप अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर टीम बिहार रवाना की गई। जहां से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार में पकड़ाया आरोपी

एसपी ने बताया कि टीम को पहले 25 अक्टूबर को चेन्नई (तमिलनाडु) रवाना किया गया। जहां से फेसबुक, इंस्टाग्राम और मोबाइल के उपयोगकर्ता आरोपी गोपाल शर्मा की पतासाजी की गई। चेन्नई से नेवई थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दोस्त आरोपी उत्तम शर्मा निवासी बेगुसराय बिहार के साथ मिलकर नाबालिग का अश्लील फोटो और वीडियो प्राप्त कर वायरल करना बताया। घटना के बाद तमिलनाडु से भागकर बिहार बेगुसराय अपने घर चला जाना गया। पतासाजी कर टीम को बिहार बेगुसराय रवाना किया। वहां पहुंचकर संभावित क्षेत्रों में बिहार में हो रहे चुनाव का सर्वे अधिकारी और कर्मचारी बनाकर आरोपी उत्तम शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

भिलाई@CG Prime News. खुर्सीपार पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवाइयों की बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र कुमार कर्मकार के कब्जे से 85 और 87 नग दो तरह के टेबलेट, नकद 1250 रुपए जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20/8 के तहत जुर्म दर्ज किया।

खुर्सीपार टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि जिओ खुलकर अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच सूचना मिली कि खुर्सीपार देवांगन मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी नरेन्द्र कुमार कर्मकार ने ग्राहकों को अवैध तरीके से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर के साथ में पुलिस टीम गठित की गई। पहले एक पाइंटर को मेडिकल स्टोर पर भेजा गया। वह दवा की खरीदी कर रहा था। इसी बीच ड्रग इंस्पेक्टर बृजराज सिंह को साथ लेकर दबिश दे दी। आरोपी नरेन्द्र को रंगे हाथ दबोच लिया गया। मेडिकल स्टोर से नशीली टेबलेट की जब्ती की गई। आरोपी नरेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


भिलाई@CG Primen News. भिलाई तीन के चरोदा स्थित डी-मार्ट में हुई चोरी की वारदात को करीब चार दिन बीत गए, लेकिन आरोपियों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इधर भिलाई-तीन पुलिस इस घटना से अचंभित है कि 24 घंटे गार्ड की तैनाती और चारों तरफ 25 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बावजूद चोर दीवार फांदकर डी-मार्ट के अंदर घुस गए। चोर ने 600 रुपए का बैग और खाद्य सामग्री, ड्रायफुड्स, नल टोटी और अंडर गारमेंट की चोरी कर ली।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि डी-मार्ट के मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी प्रकरण दर्ज किया है। डी-मार्ट में तैनात गार्ड से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा 25 नग सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी कोई सुराग नहीं हाथ लगा। चोरी की यह घटना 27 अक्टूबर रात 11 बजे की है। भिलाई-3 पुलिस ने डी-मार्ट के मैनेजर प्रवीण शर्मा (30 वर्ष) की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया है। उसने बताया कि चारों तरफ से लॉक कर पूरे कर्मचारी के साथ घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह डी-मार्ट का गेट खोलकर अंदर गया तो देखा कि डी-मार्ट में रखे ड्रायफू ड में काजू, किशमिश, बादाम, अंडरगारमेंट, हाफ पेंट 2 हेडफोन, टॉवेल, जिस, ट्रिमर, बैग, टी-शर्ट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। चोरों ने डी-मार्ट की दीवार को फांदकर वारदात को अंजाम दिया था।

राजनांदगांव. CG Prime News. महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश-विदेश में नाम कमाने वाली राजनांदगांव के सुकुलदैहान गांव की पद्मश्री फुलबासन यादव ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के कर्मवीर सेगमेंट में 50 लाख रुपए की राशि जीती है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर 14 वें सवाल का सही जवाब देकर फुलबासन ने इस राशि को अपने नाम कर केबीसी के इस सीजन की सबसे बडी़ राशि जीती है।

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सुकुलदैहान गांव की रहने वाली फुलबासन यादव महिला स्वसहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की दिशा में पिछले करीब दो दशक से उल्लेखनीय काम कर रही हैं। फुलबासन के कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में मिनीमाता सम्मान मिला और वर्ष 2012 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया। फुलबासन के कार्यों को देखते हुए टेलीविजन के प्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर सेगमेंट में उन्हें आमंत्रित किया गया। फुलबासन के शो की शूटिंग बीते दिनों मुंबई में हुई थी और आज शुक्रवार रात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।

केबीसी के इस सीजन में अब तक की सबसे बडी़ राशि फुलबासन ने जीतकर इतिहास रच दिया है। महज सातवीं तक की पढ़ाई करने वाली फुलबासन ने हॉट सीट में अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों का पूरे आत्मविश्वास से जवाब दिया और 50 लाख रूपए के लिए 14 वें सवाल पर वो एक बार फिर अटकी और अब तक सुरक्षित रखे एक्सपर्ट लाइफ-लाइन का उन्होंने इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर यह रकम जीती।

भिलाई@CG Prime News. भिलाई नगर निगम के महापौर आजकल विज्ञापन की तरह झूठ और भ्रामक प्रचार भी करने लगे हैं, अभी तक उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने कंपनियां सितारों को विज्ञापन में लाती है, ताकि उनके उत्पाद की बिक्री बढ़ जाए। मगर राजनीति में झूठ और भ्रम का व्यापार पहली बार सुन और देख रहे हैं। नल कनेक्शन के नाम पर छूट असलियत में झूठ को किरदारों की तरह विज्ञापित करने में लगे हैं।

नेहरू नगर जोन – 1 के अध्यक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद मनोज यादव, छोटे लाल चौधरी, विनोद चेलक, जोगेन्दर शर्मा, ललित शंकर चौधरी, शिव प्रकाश शिब्बू, दीपक रावना, गायत्री शिवा यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि आजकल हमारे महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी विज्ञापन जगत की तरह ही नए किरदार में है। झूठ पर झूठ बोलने वाले बेचारे महापौर के पास जब अपनी युवा सोच के पांच काम भी इस शहर को बताने को नहीं रहा तो भ्रामक प्रचार मेंं लग गए हैं। नल कनेक्शन के नाम पर छूट  असलियत में झूठ को किरदारों की तरह विज्ञापित करने में लगे हैं। अपनी झूठी शोहबती के लिए गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं। महापौर ऐसा प्रचारित कर रहे हैं कि मात्र 100 रुपए में ही लोगों के घर नल लग जा रहा है। यह नहीं बता रहे हैं कि अब गैर करदाता को 20 महीने तक 100 रुपए कनेक्षन चार्ज का और 60 रुपए जलकर का कुल 160 रुपए चुकाने होंगे। यानि गरीबों को कनेक्षन चार्ज 2000 रुपए देना ही होगा। इसी तरह करदाता को हर महीने 200 रुपए जलकर के साथ 250 रुपए कनेक्षन चार्ज मिलाकर 450 रुपए देने होंगे। यानि आमजन को 5000 रुपए कनेक्षन के लिए देने होंगे।

14 अक्टूबर को नगर निगम प्रशासन ने जारी की विज्ञप्ति

उनकी इस हरकत के कारण 14 अक्टूबर को नगर निगम प्रशासन को बकायदा विज्ञप्ति जारी कर यह बताना पड़ा कि नल कनेक्शन मात्र सौ रुपए में नहीं लग रहा है, बल्कि पूरा चार्ज लोगों से किस्तों में वसूल किया जाएगा। जबकि पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के कार्यकाल में भगीरथी नल जल योजना के तहत शहर के हजारों गरीब परिवारों को मुफ्त में नल कनेक्शन दिया गया था। शहर की ज्यादातर बस्तियों में वर्ष 2005-06 के पहले पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मचती थी। कैंप और खुर्सीपार में लोग तपती धूप में दूर से पानी लाते थे। टैंकर आते ही घंटों इंतजार करने वालों में पानी के लिए झीनाझपटी की स्थिति होती थी। तब उन्होंने सालों से अधूरी जटिल व पेचीदा वृहद पेयजल योजना पर काम शुरू करवाया। उनके ही प्रयास का नतीजा है कि शहर की करीब 5 लाख 79 हजार टाउनशिप की आबादी को छोडकर जनता को रोज 119 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी मिल रहा है। 19,837 भागीरथी और 41,091 निजी व सार्वजनिक नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर शिवनाथ की धारा तो पूर्व मंत्री पांडेय ने ही बहाई।

मध्यप्रदेश शासन काल धनराशि की कमी के कारण धीमी गति से चल रहा था काम

साडा कार्यकाल में 1985.86 की वृहद पेयजल योजना का परीक्षण किया। उन्होंने पाया कि जिस योजना को 1986 से प्रारंभ होकर 1991 में पूरा हो जाना था, वह अधूरी पड़ी है। 1987 से लेकर 2002 तक तत्कालीन मध्यप्रदेश शासन काल धनराशि की कमी के कारण योजना की गति बहुत धीमी रही। 15 साल में 11 करोड़ 49 लाख 90 हजार रूपए मिले, इसमें से 11 करोड़ 59 लाख 85 हजार रूपए खर्च हो चुके थे। 5.33 करोड़ शासकीय अनुदान और बाकी 3 करोड़ 19 लाख 90 हजार शासकीय ऋण और 2.95 करोड़ भारतीय जीवन बीमा निगम से कर्ज लिया गया था। इसके बाद भी शिवनाथ का पानी दुर्ग से भिलाई नहीं पहुंचा था। सिर्फ पाइप की खरीदी कर छोड़ दी गई थी। नदी से लेकर रायपुर नाका तक रोड किनारे पाइप पड़े थे। 22 मार्च 2002 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने योजना नगर निगम भिलाई को हस्तांतरित कर दी। धनराशि के अभाव में यह योजना 17 साल तक पूरी नहीं हो सकी।

19 साल से अटकी योजना पांच साल में पूरी हो गई

वर्ष 2003 में विधानसभा अध्यक्ष बनते ही पांडेय ने इसमें व्यक्तिगत रूचि ली और शिवनाथ के पानी को भिलाई लाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य में जुट गए। जल संसाधन विभाग से जल उपलब्धता का कमिटमेंट प्राप्त करने के बाद 7 मई 2005 को शासन वित्त विभाग ने 1 अरब 13 करोड़ 17 लाख फिर 1 अरब 25 करोड़ 77 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी। अंततरू 20 अगस्त 2005 को इस महत्वकांक्षी योजना की आधारशिला रखी। जो योजना 19 साल से अटकी थी मात्र पांच साल में पूरी हो गई। 20 अगस्त 2011 को पीएचई ने योजना पूरी कर नगर निगम को सौंप दी।

2033 तक की अनुमानित 9 लाख आबादी के लिए पहुंचा दिया पानी

पूर्व मंत्री पांडे के पांव नहीं थमे। तेजी से हो रहे शहर के विस्तार को देखते हुए उन्होंने भिलाई जल प्रदाय योजना के फेस.2 के लिए भी पुरजोर प्रयास किया। अमृत मिशन योजना के तहत 242 करोड़ 73 लाख 49 हजार रूपए की मंजूरी दिलवाई। इससे 66 और 6 एमएलडी क्षमता के दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए। 8 नई टंकियां बनाई गई। अब 2033 तक शहर की अऩमानित आबादी 8 लाख 95 हजार को रोजना 144 लीटर की दर से पानी सप्लाई हो सकेगी।