Home » भिलाई » Page 5
Category:

भिलाई

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Agriculture student committed suicide by hanging himself in Bhilai छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। कातुलबोर्ड के साईं नगर स्थित घर के कमरे में 23 जुलाई को इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26 साल) का शव फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर वह अकेला था। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहा था। उनके पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग में एसडीओ हैं। मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि घटना की सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मच्यूरी भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल किसी सुसाइड नोट की बरामदगी नहीं हुई है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।

मौत की खबर सुनकर मां बेसुध

इधर जैसे ही परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो परिवार में मातम छा गया। माता-पिता और छोटा भाई तुरंत जगदलपुर से भिलाई रवाना हुए। शाम तक वे साईं नगर स्थित घर पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और वह शांत स्वभाव का था। किसी भी तरह की पारिवारिक या व्यक्तिगत परेशानी की जानकारी उन्हें नहीं थी। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Mother and 7-year-old daughter burnt to death in their house in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में एक मां-बेटी की घर में जलकर मौत हो गई। दोनों की 90 फीसदी जली हुई लाश घर के कमरे में मिली। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के बीएसपी टाउनशिप के स्ट्रीट नंबर-36 स्थित क्वार्टर का है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जिस कमरे में मां-बेटी की जली हुई लाश मिली वो कमरा अंदर से बंद था।

cg prime news

नंदिनी में मां और 7 साल की बेटी की घर में जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए पिता लौटे तो उठ रहा था धुआं

पति के साथ चल रहा था तलाक केस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम जागेश्वरी साहू (35) और दिव्यांशी साहू (7) है। दिव्यांशी साहू जागेश्वरी साहू की बेटी थी। जागेश्वरी का तलाक केस चल रहा था। वह अपने पति से अलग होकर अपने पिता सीताराम साहू के साथ बीएसपी क्वार्टर में रहती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

cg prime news

नंदिनी में मां और 7 साल की बेटी की घर में जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए पिता लौटे तो उठ रहा था धुआं

मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता, घर लौटे तब देखी लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका जागेश्वरी साहू के पिता सीताराम साहू बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वह हादसे के पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब करीब 6:45 बजे वह लौटे, तो घर से धुआं निकलते देखा। दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर मां-बेटी सो रही थी। इस दौरान घबराए हुए पिता ने आनन-फानन में पड़ोसियों को आवाज लगाई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर मां और बेटी पूरी तरह झुलसी हुई हालत में मिलीं। दोनों की आग में जलने से मौत हो चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने मीडिया को बताया कि मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

पिता ने पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद सोमवार सुबह की मृत महिला के पिता सीताराम साहू ने फौरन नंदिनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मृत-मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कचांदुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पुलिस जांच में पता चला कि जागेश्वरी पिछले 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वे अपनी बेटी के साथ पिता के घर में रह रही थी। सामाजिक और मानसिक तनाव की संभावना से सुसाइड की बात कही जा रही है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में भीड़ का फायदा उठाकर भिलाई में मोबाइल चोरी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी एम सागर के कब्जे से पुलिस ने चोरी के दस मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 16 मोबाइल बरामद किया गया था।

27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भिलाई के सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई थी। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त सेंट्रल एवेन्यू में जुटे थे। आस्था के इस सैलाब में भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी सुनील, बिल्लु, एम सागर और इमला ने लाखों रुपए का मोबाइल पार कर दिया। बड़ी संख्या में लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे थे। मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रही थी महिला

पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर भिलाई में अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने सिविक सेंटर से संदेही महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर संदेही महिला ने अपना नाम इमला निवासी कैम्प 1 छावनी भिलाई की होना बताया।

भीड़ का उठाया फायदा

महिला ने बताया कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़़ का फायदा उठाकर अपने साथियों बिल्लु नौशाद, सुनील उर्फ रोहित और अन्य के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाईल में से 14 मोबाईल अपने पास रखना और एक-एक मोबाईल बिल्लु नौसाद, सुनील उर्फ रोहित को देना बताया। बिल्लू नौशाद, सुनील उर्फ रोहित को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोबाईल कीमती लगभग 4,55,000 विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं एक आरोपी एम सागर फरार था। जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पहले पकड़ गए तीन आरोपियों से मिला क्लू

पहले पकड़े गए आरोपियों ने एम सागर के बारे में पुलिस को बताया। इसी बीच रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर के पास भिलाई में अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना भिलाई नगर ने संदेही व्यक्ति को हिरासत मे लेकर थाना लाकर पूछताछ किया। संदेही व्यक्ति वही फरार आरोपी होना पाया गया जिसने अपना नाम एम. सागर पिता एम. शेखर उम्र 21 साल निवासी प्रगति नगर छावनी भिलाई का होना बताया।

आरोपी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर अपने साथीगणों बिल्लु नौसाद, सुनील उर्फ रोहित, इमला व अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया। चोरी किए गए मोबाईल में से 10 मोबाईल अपने पास रखना बताया। जिसे आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया है। आरोपीगणो के द्वारा संगठित होकर संयुक्त रूप से अपराध को कारित करना पाया गया। नए कानून के प्रावधानों के तहत संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस. जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बीएसपी (BSP) के कोक ओवन विभाग में आज दोपहर बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच की गैलरी नंबर 38 अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। यह गैलरी लगभग 200 फीट ऊंची थी। हादसे में इसका पूरा ढांचा जमींदोज हो गया। घटना के कारण कोक ओवन में उत्पादन कार्य प्रभावित हो गया है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गैलरी में या इसके नीचे कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

घटना स्थल को प्रबंधन ने किया सील

कोक ओवन विभाग में गैलरी के ढहने के बाद भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मौके पर तैनात कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को प्रभावित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। फिलहाल विभागीय टीम हादसे वाली जगह की तलाशी ले रही हैं, हालांकि अब तक किसी के घायल या फंसे होने की सूचना नहीं है। फिर भी टीम हर के जगह की जांच में जुटी है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra Bhilai) में भीड़ का फायदा उठाकर भिलाई में मोबाइल चोरी करने वाले एक महिला सहित तीन चोरों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की 16 मोबाइल जिसकी कीमत करीब 455000 हजार रुपए है, जब्त किया है।

भीड़ में चुराया लाखों का मोबाइल

27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भिलाई के सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई थी। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त सेंट्रल एवेन्यू में जुटे थे। आस्था के इस सैलाब में भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी सुनील, बिल्लु और इमला ने लाखों रुपए का मोबाइल पार कर दिया। बड़ी संख्या में लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे थे। मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रही थी महिला

पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर भिलाई में अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने सिविक सेंटर से संदेही महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर संदेही महिला ने अपना नाम इमला निवासी कैम्प 1 छावनी भिलाई की होना बताया।

महिला ने बताया कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़़ का फायदा उठाकर अपने साथियों बिल्लु नौशाद, सुनील उर्फ रोहित और अन्य के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाईल में से 14 मोबाईल अपने पास रखना और एक-एक मोबाईल बिल्लु नौसाद, सुनील उर्फ रोहित को देना बताया। बिल्लू नौशाद, सुनील उर्फ रोहित को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोबाईल कीमती लगभग 4,55,000 विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. सुनील उर्फ रोहित उम्र 27 साल
2. बिल्लु नौसाद उम्र 36 साल
3. इमला उम्र 34 साल निवासी केम्प-1 छावनी जिला दुर्ग

भिलाई . प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया। इस अलॉटमेंट में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने नया इतिहास रच दिया है। पहले साल में ही रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आर-1) की सभी 1458 सीटें अलॉट हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के छात्रों ने भी इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी पर विशेष तरजीह दी है।

बरकरार रखा रुतबा

बीते साल भी रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज की सभी सीटें पहले राउंड की काउंसलिंग में ही फुल गई थीं, लेकिन इसी साल से अस्तित्व में आई रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के लिए भी छात्रों ने वही भरोसा बरकरार रखा है। इसी कड़ी में बीआईटी दुर्ग की भी सभी सीटें फुल हो गई है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय यूटीडी की भी सभी सीटों पर अलॉटमेंट हुआ है। इनके अलावा जीईसी बिलासपुर और रायपुर की भी सभी सीटों पर आवंटन हुआ है।

सीएसवीटीयू की सीटें फुल

शासकीय और निजी इंजीनियरिंग को मिलाकर सिर्फ 6 संस्थान ऐसे हैं, जिनकी शतप्रतिशत सीटें अलॉट हुई। रायपुर के एसएसआईपीएमटी कॉलेज की 648 में से 630 सीटें अलॉट हुई हैं। यहां अभी 18 सीटें रिक्त हैं। भिलाई शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस की 1101 में से 452 सीटें अलॉट हुई हैं, जबकि 649 सीटें रिक्त हैं। इनके अलावा प्रदेश के 11 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 50 फीसदी से भी कम सीटों पर अलॉटमेंट मिला है।

फिर लौट आया इंजीनियरिंग का दौर

प्रदेश में इंजीनियरिंग का दौर एक बार फिर वापस लौट आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर साइंस, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन और माइनिंग जैसी ब्रांच में भी शानदार एडमिशन हुए हैं। प्रदेश की इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए प्रदेश के छात्रों ने भिलाई के कॉलेजों को प्रथम पायदान पर रखा है। इसके बाद रायपुर रहा। इस तरह पिछले एक दशक से वीरानी झेल रही इंजीनियरिंग शिक्षा में एक बार फिर रौनक लौट आई है।

कल से शुरू होंगे एडमिशन

जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हो गई हैं, अब उनको 6 जुलाई तक कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेने होंगे। प्रथम चरण के एडमिशन पूरे होने के बाद दूसरे चरण में बीटेक पंजीयन के लिए 8 से 11 जुलाई तक समय दिया गया है। दूसरे चरण की मेरिट सूची 13 जुलाई को आएगी। विद्यार्थी 14 जुलाई तक दावा आपत्ति करेंगे। वहीं 16 जुलाई को द्वितीय चरण काउंसलिंग का आवंटन आएगा। जिसमें विद्यार्थियों को 17 से 20 जुलाई तक निर्धारित संस्थान में दाखिला पक्का करना होगा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. रिसाली निगम (Risali nagar nigam) क्षेत्र के अवधपुरी, सरस्वती कुंज समेत व्हीआईपी नगर में मकान बनाने का सपना अब पूरा होगा। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली महापौर परिषद की बैठक में विकास शुल्क का अनुमोदन कर दिया। विकास शुल्क जमा कर नागरिक विधिवत मकान निर्माण करने भवन अनुज्ञा ले सकते हैं। दरअसल अवधपुरी और सरस्वती कुंज अवैध कालोनी श्रेणी में आता है। यहां बसाहट के लिए बिना अनुमति जमीन की खरीदी बिक्री होने की वजह से मकान बनाने में समस्या आ रही थी।

नागरिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए निगम प्रशासन ने नियमों के तहत कुल 18 खसरों में विकास और समझौता शुल्क लेकर भवन अनुज्ञा और भवन पूर्णता देने का निर्णय लिया है। महापौर परिषद ने निर्धारित विकास शुल्क पर मुहर भी लगा दी है। परिषद की बैठक में एमआईसी जहीर अब्बास, संजू नेताम, अनिल देशमुख, सनीर साहू, ममता यादव, रंजिता बेनुआ, जमुना ठाकुर, रोहित धनकर, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

जाने कहा कितना विकास शुल्क

व्हीपी नगर रिसाली के खसरा 493पी, 496/1, 497पी, 498, 502पी, 603पी, 1038पी, 1039 पी पर 211.76 रू. प्रति वर्गफीट विकास शुल्क। इसी तरह सरस्वती कुंज पूर्व के 754 पर 216.09 रूपए, 645/1पी पर 224.36 रूपए, 222 पी पर 221.44 रूपए, सरस्वती कुंज पश्चिम के खसरा 274/2 पर 203.70 रूपए, सरस्वती कुंज पूर्व 684, 685 पर 217.65 रूपए, 257/81 पर 225.48 रूपए, 650, 656 पी पर 217.07 रूपए, 861 पर 200.70 रूपए, अवधपुरी रिसाली के खसरा 634, 635, 636, 676 पर 215.58 रूपए, सरस्वती कुंज रिसाली के खसरा 757, 797, 798 पर 206 रूपए और अवधपुरी रिसाली के खसरा 620, 621 पर 236.78 रूपए प्रति वर्गफीट विकास शुल्क निर्धारित है।

पूर्व में बने मकान का नियमितीकरण

इन खसरों पर पूर्व में बने मकानों को नियमित किया जाएगा। मकान स्वामी विकास शुल्क के साथ भवन अनुज्ञा दर से समझौता शुल्क जमा कर अपना मकान नियमित करा सकते है।

एजेंसी को जारी नोटिस

महापौर शशि सिन्हा निगम क्षेत्र में संचालित 29 सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था और रख रखाव को प्रमुखता के साथ उठाया। परिषद के सदस्यों ने विस्तार से चर्चा कर निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर की गई कार्रवाई पर सवाल जवाब की। परिषद ने निर्णय लिया कि स्वच्छता श्रृंगार के तहत कार्य करने वाले एजेंसी को अंतिम नोटिस जारी किया जाए।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भ्रमण करने के उद्देश्य से चर्चित भारत गौरव एक्सप्रेस (Bharat Gaurav Express ) एक बार फिर रेलवे (Railway) ने चलाने का फैसला लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बिहार और झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों के लोगों को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक ले जाएगी। भागलपुर स्टेशन से इस भारत गौरव एक्सप्रेस की शुरुआत होगी और 12 दिवसीय यात्रा के तहत यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वर, -मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कराएगी।

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआरसीटीसी की इस विशेष पर्यटक ट्रेन के द्वारा भक्तों को दक्षिण भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों और पवित्र स्थानों पर दिव्य उपस्थिति का अनुभव करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इस ट्रेन में भागलपुर, जसीडिह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुडा, चाम्पा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग सहित कई बोर्डिंग और डिबोर्डिंग पॉइंट शामिल हैं।

यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी

इस भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर क्लास (इकोनॉमी) की 640 सीटों की व्यवस्था की गई है। तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 70 सीटें हैं। भारत गौरव यात्रा की टिकट लेने वाले यात्रियों को रेल यात्रा के साथ-साथ सड़क यात्रा, भोजन (चाय, नाश्ता, लंच, डिनर), डबल/ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर आरामदायक और साफ आवास (इकोनॉमी के लिए नॉन-एसी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट क्लास के लिए एसी),बसों द्वारा स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट, हाउसकीपिंग, सुरक्षा और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

रेलवे ने कहा कि आराम और सुरक्षा के साथ कई तीर्थों के दर्शन और आध्यात्मिक पूर्ति प्राप्त करने बेहतर ऑपशन है। वो भी किफायती कीमत पर। बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के जो लोग इस यात्रा के भागीदार बनना चाहते हैं वह IRCTC के कोलकाता और रांची कार्यालय या अधिकृत एजेंटों) के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।

भिलाई . भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और आईआईटी भिलाई के इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन (आईबीआईटीएफ) के बीच एमओयू शनिवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों ही संस्थान के फैकल्टी और स्टूडेंट्स विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्ट में एक साथ होंगे। यह करार संस्थान के संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर भी किया गया है।

इसमें एक तरफ जहां रूंगटा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स आईआईटी भिलाई की बेशकीमती लैब और मशीनरी का यूज कर पाएंगे, वहीं आईआईटी की फैकल्टी और छात्र रूंगटा यूनिवर्सिटी में एनीमल रिसर्च सेंटर और फार्मास्यूटिकल साइंस की प्रयोगशालाओं का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को भी आईआईटी भिलाई की एक्सपरटीज का लाभ मिलेगा। इस एमओयू पर आईआईटी भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. प्रशांत माथुर और रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने हस्ताक्षर किए साथ ही एक-दूसरे संस्थान की बेहतरी के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया।

छात्रों को होगा फायदा

इस एमओयू के तहत अब आईआईटी भिलाई विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी के छात्रों की मदद करेगा। उनके साथ अपनी प्रयोगशालाएं शेयर करेगा। रुंगटा के छात्र आईआईटी की अत्याधुनिक लैब में करोड़ों की हाई एंड मशीनों से सीखेंगे। दोनों ही संस्थान के फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स के लिए ज्वाइंट रिसर्च टीम बनेगी। यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों को टेक्नोलॉजी के हर दिन बदलते आयामों से रूबरू कराने किए गए इस एमओयू में उन्हें आईआईटी के एक्सपट्र्स अपना मार्गदर्शन देंगे।

यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए आईआईटी भिलाई सेमीनार, वेबीनार, एक्सपटर्् लेक्चर कराएगा। यही नहीं स्टूडेेंट्स और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भी शुरू होंगे, जिसके तहत यूनिवर्सिटी के छात्र आईआईटी भिलाई जाकर नई टेक्नोलॉजी सीखेंगे।

आईआईटी को क्या मिलेगा

रूंगटा यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ फार्मेसी में एनीमल हाऊस को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में दवाइयों की रिसर्च और कैरीयर निर्माण के दौरान सबसे पहले इसकी टेस्टिंग एनीमल पर ही की जाती है। ऐसे में आईआईटी भिलाई के भी कई सारे प्रोजेक्ट्स है, जिसमें वे नई दवाइयों पर शोध कर रहे हैं।

इसमें आईआईटी की मदद रूंगटा यूनिवर्सिटी करेगी। आईआईटी के इस तरह के प्रोजेक्ट्स के लिए एनीमल टेस्टिंग को अप्रूवल देगा। नई दवाइयों के प्रभाव को समझने में भी मदद करेगा। फिलहाल, इस एमओयू के साथ ही आईआईटी भिलाई और यूनिवर्सिटी ने साथ मिलकर एक नई परियोजना की शुरुआत भी कर दी है।

आईआईटी से कर सकेंगे इंटर्नशिप

रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों को जल्द ही आईआईटी भिलाई से इंटर्नशिप के मौके भी मिलेंगे। आईआईटी में ढेर सारी परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें रूंगटा के छात्र भी साथ होंगे। रूंगटा यूनिवर्सिटी के एमटेक छात्रों को इसमें बड़ा फायदा मिलेगा। विभिन्न परियोजनाओं में आईआईटी उन्हें स्टाइपैंड भी देगा, साथ ही परियोजना समाप्त होने के बाद आईआईटी उन्हें प्रमाणित भी करके देगा। इससे छात्रों के अनुभव में बढ़त आएगी, उन्हें कॅरियर में भी मदद मिलेगी।

तीन साल के लिए करार

एमओयू के बाद आईआईटी भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. माथुन ने कहा कि, यह सहयोग फिनटेक, एग्रीटेक और हेल्थटेक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नवाचार को गति देगा। रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने भी इस साझेदारी को छात्रों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहयोगी बताया। यह एमओयू तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और दोनों संस्थानों की आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस एमओयू पर आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश में भी हर्ष जताया। कहा कि, इस पहल से समाज के लिए हो रही नई नई रिसर्च को बल मिलेगा।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के भिलाई में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा था। इसी का फायदा उठाते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने 12 से ज्यादा लोगों का मोबाइल चुरा लिया। रथ यात्रा में शामिल होने गए दो दर्जन से ज्यादा लोग जब देर रात भिलाई सिटी कोतवाली पहुंचे। तब जाकर इसका खुलासा हुआ। वहां पर चोरी किए गए मोबाइल की शिकायत दर्ज करवाने के लिए देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा।

शुक्रवार देर रात तक हालत तो यह हो गए कि एक समय में 50 से ज्यादा की संख्या में लोग अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। दुर्ग के वकील रवि शंकर ने भिलाई कोतवाली में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए लोगों का एक वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग रथ यात्रा में शामिल होने के दौरान अपना मोबाइल चोरी होने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दे कि भिलाई में सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को रथ यात्रा महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू में हजारों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल हुए। आस्था के इस सैलाब में चोरी की इस वारदात के शिकार हुए लोग फिलहाल पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहली दफा है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ मोबाइल चुराया गया है।

शराब पीकर रथ को छूने पर विवाद

सेक्टर 6 सिविक सेंटर के पास जब सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ पहुंची उस दौरान एक युवक नशे में भगवान जगन्नाथ के रथ को छूने की कोशिश कर रहा था। वहां मौजूद भक्तों ने शराबी युवक को नशे की हालत में देखकर जमकर हंगामा किया। कई लोगों ने तो शराबी युवक पर हाथ भी साफ कर दिया। किसी तरह भीड़ से उसे सुरक्षित निकाला गया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई के मोस्ट वांटेड फरार हिस्ट्रीशीटर दीपक नेपाली की संपत्ति कुर्क (attachment) होगी। आदतन अपराधी और जानलेवा हमले के बाद फरार आरोपी दीपक नेपाली की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। एक महीने पहले हुए हमले के 3 आरोपियों में से एक आरोपी शुभम यादव (30 वर्ष) को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था, 2 अन्य आरोपी रामप्यारे यादव (39) और रोशन सिंह उर्फ राजा (29) ने सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद इनको जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दीपक नेपाली और उसके 2 भाई के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है। इसके अलावा इन पर महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने का भी आरोप है।

यह है पूरा मामला

ASP के अनुसार प्रदीप चौबे प्रॉपर्टी का काम करता था। शुभम के चाचा राम प्यारे यादव के माध्यम से एक मकान का सौदा कराया था। इस सौदे में राम प्यारे यादव को 50 हजार रुपए कमिशन देने की बात तय हुई थी। प्रदीप ने पार्टी से सौदे का 12 लाख रुपए लिए थे और ढाई लाख रुपए लेना बाकी था। लेकिन राम प्यारे यादव अपना तय कमीशन 50 हजार रुपए तत्काल मांग रहा था।

प्रदीप यादव का कहना था कि जो ढाई लाख रुपए बचा है, वह रकम उसे मिल जाए तो वह उसका पैसा दे देगा। पैसे देने में हो रही देरी से नाराज रामप्यारे यादव , दीपक नेपाली और अन्य आरोपियों को लेकर वसूली करने उसके घर पहुंच गया था।

गला दबाया, जमकर की मारपीट

विवाद के दौरान शुभम के साथ कैंप वन भिलाई का गुंडा दीपक नेपाली भी मौजूद था। शुभम उसके चाचा राम प्यारे यादव, राजा और दीपक नेपाली ने मिलकर प्रदीप को बुरी तरह मारा। प्रदीप को मारते-मारते उसका गला दबाया और सिर को पकड़ लगातार दीवार पर पटकते रहे। पीडि़त की शिकायत पंजीबद्ध करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूसरे दिन 22 मई को ही आरोपी शुभम यादव को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था।

पत्नी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि वैशाली नगर पांडे मुहल्ला के 18 नंबर रोड कैंप निवासी प्रदीप चौबे की पत्नी स्नेहा चौबे (35) ने 21 मई की रात्रि को वैशाली नगर थाने में दीपक नेपाली, शुभम यादव उसके चाचा राम प्यारे यादव और राजा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था।