Home » भिलाई » Page 3
Category:

भिलाई

शराब और नशे में युवक-युवतियां पकड़े गए, यूथ किस दिशा में जा रहा है?

भिलाई। एएसपी सुखनंदन राठौर ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12:15 बजे अपनी टीम के साथ जुनवानी स्थित सूर्या मॉल के लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही अंदर हड़कंप मच गया। महफिल में शराब परोसी जा रही थी और कई युवक-युवतियां नशे में झूम रहे थे। पुलिस को देखते ही कई लड़कियां और युवक पिछले दरवाजे से भागने लगे। पुलिस ने क्लब को 15 मिनट में खाली कराया और मैनेजर समेत कर्मचारियों को नोटिस देकर छोड़ा।


(ASP raids Listomania Club at midnight, arrests drunken young men and women)

क्या है मामला?

नियम के मुताबिक क्लब रात 11 बजे तक बंद होना चाहिए, लेकिन यहां आधी रात बाद भी शराब और नशे का खेल जारी था। क्लब का दरवाजा बंद कर भीतर पार्टी चल रही थी। इससे पहले भी यहां से 52 पेटी शराब जब्त हो चुकी है और कलेक्टर के आदेश पर बंद कराया गया था, लेकिन संचालन फिर से धड़ल्ले से शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: धुरवा समाज के नुआखाई मिलन समारोह में CM का दिल जीता नन्हीं बच्ची भूमिका ने, गोद में बिठाकर किया दुलार

लाइसेंस का खेल और अवैध कारोबार

क्लब का संचालन बिलासपुर निवासी अजय सिंह कर रहा है, जिसने लाइसेंस को पार्टनर के नाम किराए पर दिया है। जानकार बताते हैं कि शराब परोसने का लाइसेंस किराए पर देना पूरी तरह अवैध है। यहां तक कि क्लब में एक सिगरेट 400 रुपए तक में बेची जाती है।

यूथ किस दिशा में जा रहा है?

क्लब के बाहर नो-पार्किंग में कारों की लंबी कतार इस बात का सबूत थी कि दुर्ग, भिलाई, रायपुर और राजनांदगांव तक के युवा यहां मौज-मस्ती के लिए जुटते हैं। सवाल यह है कि युवा आखिर किस दिशा में बढ़ रहे हैं? देर रात तक नशे और मौज-मस्ती में डूबे ये युवा अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। समाज और परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर यह पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है।

रेड कार्यवाही की वीडियो ग्राफी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि क्लब की वीडियोग्राफी कराई गई है। निर्धारित समय से अधिक देर तक संचालन करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब से गिरफ्तार गुरजीत सिंह 25 लाख की हेरोइन मामले का फरार सरगना, मोहन नगर थाना से पुलिस लापरवाही के बीच भागा था।

लापरवाह पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई अब तक नहीं

भिलाई. 18 सितम्बर 2025। मोहन नगर थाना क्षेत्र से फरार हुआ 25 लाख की हेरोइन मामले का सरगना गुरजीत सिंह आखिरकार पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर आई और जेल भेज दिया गया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि थाना से आरोपी कैसे फरार हुआ और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

(The kingpin of heroin worth Rs 25 lakh, who escaped due to negligence of the police station, was arrested from Punjab.)

दरअसल, 10 सितम्बर को एसीसीयू की टीम ने 246 ग्राम हेरोइन के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद सभी आरोपियों को मोहन नगर थाना को सौंपा गया। थाना में आरोपियों की लिखापढ़ी चल रही थी। तभी गिरोह का सरगना और दुर्ग के आदित्य नगर का निवासी गुरजीत सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसी समय दूसरा आरोपी भी खिड़की से केले का छिलका फेंकने के बहाने भागने की फिराक में था, लेकिन उसे स्टाफ ने रोक दिया।

कस्टडी से भागना पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर

गुरजीत सिंह का इस तरह थाना के अंदर से भाग जाना पुलिस की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। इस फरारी के बाद पुलिस को सात दिनों तक पंजाब में खोजबीन करनी पड़ी, तब जाकर उसे पकड़ा जा सका। हालांकि लापरवाही की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक मोहन नगर थाना के किसी भी स्टाफ की जवाबदेही तय नहीं हुई है।

भागने का पूरा प्लान

जांच में सामने आया है कि आरोपी की पत्नी पहले से स्कूटर लेकर थाना के बाहर खड़ी थी। गुरजीत फरार होकर पत्नी के साथ सीधे रामनगर स्थित ससुराल पहुंचा। वहां से उसने नकदी जुटाई और फिर स्कूटर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंच गया। स्कूटर वहीं छोड़कर ट्रेन से दिल्ली होते हुए अमृतसर पहुंचा और छिप गया। पुलिस सूत्रों का मानना है कि गुरजीत ने थाना से ही अपनी पत्नी से फोन पर संपर्क किया होगा और पूरे फरारी का प्लान तैयार किया गया। इससे संदेह गहराता है कि थाना के भीतर से किसी ने उसकी मदद की।

अब भी अनुत्तरित सवाल

अब बड़ा सवाल यह है कि आरोपी जब पुलिस कस्टडी में था तो उसने अपनी पत्नी को बाहर आने और स्कूटर लेकर खड़े रहने की जानकारी कैसे दी? अगर उसने फोन पर बात की, तो किसकी निगरानी में और किसकी मदद से? सात दिन बाद आरोपी तो पकड़ा गया, लेकिन मोहन नगर थाना की लापरवाही पर पर्दा डाला जा रहा है।

cgprimenews

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी। घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद नगर की बुधवार रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद नगर निवासी कामेश राव की उसके ही पड़ोसी सुरेंद्र ने लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी। मृतक कामेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया है।

झगड़ा शांत कराया था कामेश ने

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम आरोपी सुरेंद्र का मोहल्ले के ही प्रेम के साथ झगड़ा हो रहा था। दोनों का झगड़ा सुलह करवाने के लिए कामेश मौके पर गया था। जब दोनों का झगड़ा शांत हो गया तो वह लौटकर घर आया। उसके आधे घंटे बाद कामेश अपने घर के पास खड़ा था। तभी सुरेंद्र ने घर में घुसकर कामेश के सिर पर रॉड मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

श्रीराम जन्म कथा

श्रीराम जन्म कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु, उमड़ा आस्था का सैलाब

भिलाई (खुर्सीपार)। 9 दिवसीय श्रीराम कथा महिमा के तीसरे दिन रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। हजारों की संख्या में रामभक्त खुर्सीपार आईटीआई मैदान में एकत्र हुए। पूरा मुख्य पंडाल और साइड पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।

राजन जी महाराज ने कथा व्यासपीठ से श्रीराम जन्म कथा का दिव्य प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर माता पार्वती को भगवान श्रीराम के अवतार के पांच कारण सुनाए।

इसके बाद, उन्होंने जय-विजय द्वारपाल की कथा, तुलसी माता के वृंदा रूप का प्रसंग, नारद मुनि के शाप, मनु-शतरूपा की तपस्या, और रावण के घमंड का वर्णन किया। इन प्रसंगों के माध्यम से, उन्होंने श्रीराम के अवतार का गूढ़ रहस्य समझाया।

जैसे ही रामजन्म का प्रसंग आया, पूरा पंडाल ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा। श्रोता भावविभोर हो उठे। भक्ति भरे भजनों पर लोग झूमते नजर आए और तालियों की गूंज सुनाई दी।

मिठाई, खिलौने और प्रसादी वितरण

कथा के अंत में, महाराज ने सभी श्रोताओं को मिठाइयाँ वितरित कीं। यजमान परिवार ने भी श्रद्धालुओं को मिठाई और बच्चों को खिलौने बांटे। आयोजन समिति द्वारा सभी के लिए प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई थी।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, और युवा मोर्चा के मनीष पांडे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन का संयोजन जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई और भाजपा नेता विनोद सिंह ने किया।

कथा में आज बाल लीलाओं का वर्णन

अंत में, महाराज ने बताया कि अगले दिन श्रीराम के बाल रूप की लीलाओं का रसपूर्ण वर्णन किया जाएगा। रविवार की छुट्टी के कारण आज भारी संख्या में भक्त पहुंचे। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ रही है, श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

cgprimenews

सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य

भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद सिंह के संयोजन में आईटीआई मैदान, खुर्सीपार में चल रही श्रीराम कथा महिमा के दूसरे दिन का आयोजन भव्यता और आस्था के साथ संपन्न हुआ। कथा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान की लीलाओं का श्रवण करते हुए भाव-विभोर नजर आए। (Devotion resonated in the context of Shiva-Parvati marriage, devotees thronged to hear the glory of Ram Katha)

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन समेत समाजसेवी और व्यापारी वर्ग की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। कथा वाचक राजन महाराज ने मानस घाट की दिव्य चर्चाओं के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म प्रसंग का गहन एवं आध्यात्मिक वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य है और समाज को संगठित होकर अपनी परंपराओं व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया, जो लोभ और स्वार्थ के कारण धर्म बदल लेते हैं। नगरवासियों की बढ़ती आस्था और सहभागिता से यह कथा न केवल धार्मिक उत्सव का रूप ले रही है, बल्कि समाज में एकता, भक्ति और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश भी दे रही है।

प्रभु श्रीरामचंद्र के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाएंगे

महाराज ने भगवान शिव–पार्वती विवाह का अद्भुत और भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। इस दिव्य प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया और पूरा कथा स्थल हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। कथा के अंत में राजन  महाराज ने जानकारी दी कि कथा के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। दिन-प्रतिदिन श्रीराम कथा महिमा का यह आयोजन अधिक आकर्षक एवं आध्यात्मिक रंग ले रहा है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. BJYM working committee member Manish Pandey hoisted a 50 feet high saffron flag at Sector 9 Chowk भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यसमिति सदस्य, रायपुर प्रभारी एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर भिलाई के सेक्टर 9 चौक में 50 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया। मनीष ने अपने जन्मदिन को श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया।

इस अवसर पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों, रामभक्तों और सनातनियों ने भाग लिया। मनीष पाण्डेय ने कहा कि यह ध्वजारोहण केवल हमारी एकजुटता का प्रतीक नहीं, बल्कि रामभक्ति, सनातन संस्कृति और राष्ट्रधर्म के प्रति हमारी सामूहिक आस्था का सार्वजनिक संकल्प है। लहराता भगवा ध्वज धर्म, संस्कार और राष्ट्र के प्रति समर्पण की गूंज बनकर उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक ऊर्जा से भर गया।

cg prime news

बीजेवायएम कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडेय ने सेक्टर 9 चौक पर फहराया 50 फीट ऊंचा भगवा ध्वज

हनुमान मंदिर में किया दर्शन

इसके पश्चात मनीष सेक्टर-09 स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग बली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए पाण्डेय सेक्टर-08 स्थित स्नेह संपदा स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। विद्यालय परिसर में स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन कर उन्होंने प्रभु से मार्गदर्शन और शक्ति की कामना की। बच्चों की आत्मीय शुभकामनाओं और स्नेह ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया।

इसके बाद मनीष नयनदीप विद्या मंदिर सिविक सेंटर पहुंचे, जहां नेत्रहीन बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मधुरता और स्नेह मेरे हृदय में विशेष स्थान रखते हैं। इनके साथ जन्मदिन मनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर संगीत ने माहौल को भावविभोर कर दिया। जन्मदिन पर पाण्डेय ने अपने निवास पर आगंतुकों, शुभचिंतकों, मातृशक्तियों, वरिष्ठजनों और युवा साथियों से भेंट की। सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं ने उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप सभी का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। यही साथ मुझे जनसेवा और सामाजिक कार्यों में आगे बढऩे की प्रेरणा देता है।

बच्चों को प्रतिभा दिखाने मिले मंच, यही होगा उपहार

मनीष पाण्डेय ने नयनदीप विद्या मंदिर में नेत्रहीन बच्चों से भेंट की औऱ उनकी सुमधुर संगीत से भाव विभोर हो गये। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है, इनमें बहुत प्रतिभा है। शहर के सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इन प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करें और इनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करें। बच्चों की प्रगति और उनकी चेहरे की खुशी ही जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार होगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, पार्षद पीयूष मिश्रा, गिरजा बंछोर, ईश्वरी नेताम, वीणा चंद्राकर, सरिता देवी बघेल, नोहर वर्मा, मेघा कौर, गीतांजलि कौशिक, सीमा तिवारी, पिंकी सिन्हा, मुकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र भगत, गोल्डी सोनी, धर्मेन्द्र सिंह, रोहित साहू, मदन सेन, तिलक राज यादव, मेवालाल यादव, श्रीनिवास राव, रोहित तिवारी, आकाश सिंह, पवन कल्याण, मुकेश सिंह, गुलाब सिंह, कामदेव कर्मकार, रिंकू साहू, आकाश कमले, एम के सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, आदित्य टोपा, सोनू नारंगे, स्वामी रेड्डी, तुषार चौधरी, आकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

cgprimenews

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एग रोल का ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों का सरेआम अपहरण कर लिया गया। घटना छावनी थाना क्षेत्र के कैंप एक सुभाष चौक के पास की है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही दोनों युगों की खोजबीन शुरू कर दी है।

छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि शुभम शाह और कृष्णा शाह दोनों भाई चौक में एग रोल का ठेला लगाते हैं। गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे दोनों ठेला में ही थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की अर्टिगा कार रुकी और दोनों युवकों को अपने साथ लेकर चले गए।

जब पिता ठेले पर दोनों के लिए नाश्ता छोड़ने के लिए आए, तब ठेले में कोई भी नहीं था। जिसके बाद उन्होंने आसपास पूछताछ की । जिस पर उन्हें बेटों के अपहरण की सूचना मिली। बिना देरी किए पिता तुरंत थाने पहुंचे। बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो की जांच की जा रही है। एक फुटेज में कार में दोनों युवक जाते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।

इधर चर्चा यह भी है कि दोनों युवक महादेव सट्टा का काम करते थे। कुछ दिनों पहले ही इस काम को छोड़कर वह एग रोल का ठेला लगाने के बिजनेस में आ गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महादेव सट्टा के पैसों के लेनदेन के मामले में यह अपहरण किया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Two people died after flowing in the drain of Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में एमजे कॉलेज के पास विनोबा नगर नाले में मछली पकडऩे के दौरान तेज बहाव में बहे दूसरे व्यक्ति की भी लाश एसडीआरएफ को मिल गई है। एसडीआरएफ (SDRF) के नगर सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को चलाए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान पवन खुटेल, उम्र 34 वर्ष का शव झाडिय़ों में फंसा मिला। जिसे नाले से निकालकर स्मृति नगर चौकी पुलिस को सौंपा गया।

नाले में मछली पकडऩे गए थे तीन लोग

मिली जानकारी के अनुसार 9 सिंतबर की रात करीब 10 बजे बारिश थमने के बाद तीन लोग मछली पकडऩे के लिए भिलाई के विनोबा नगर नाले पर पहुंचे थे। नरेंद्र वर्मा, पवन खुटेल और पीलू मछली पकडऩे के लिए गए थे। जाल बिछाते समय पवन का पैर फिसल गया। वह तेज बहाव में बहने लगा।

तीसरे साथी ने दी मोहल्ले के लोगों को सूचना

उसको बचाने के लिए उनके साथी पीलू भी नाले में कूद पड़ा। लेकिन, तेज बहाव के कारण वह भी बह गया। दोनों नाले के तेज बहाव में बह गए। तीसरे साथी नरेंद्र वर्मा ने तेज बहाव को देखते हुए पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की। उसने तुरंत मोहल्ले में जाकर घटना की सूचना दी। पवन के छोटे भाई कृष्णा ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई थी। एसडीआरएफ ने लगातार दो दिनों तक रेस्क्यू चलाकर दोनों का शव बरामद कर लिया है।

शव परिजनों को सौंपा

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि नाले में बहे एक शख्स का शव बुधवार दोपहर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया था। जिसका शव बरामद किया गया था उसकी पहचान पीलू निषाद, पिता फूल सिंह निषाद, उम्र 50 वर्ष निवासी विनोबा नगर जुनवानी के रूप में की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।

सुबह से एसडीआरएफ ने चलाया था रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बुधवार को तड़के सुबह से टीम नाव लेकर नाले में उतरी थी। घटना स्थल से लेकर एक किमी. के बहाव क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया था। बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति का शव झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला था। जिसे नाले से निकालकर शव पुलिस को सौंपा गया था।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Driving without helmet is prohibited on Bhilai’s Central Avenue मिनी इंडिया भिलाई में अब बिना हेलमेट वाले दुपहिया चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सेक्टर-1 मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक पूरे मार्ग को ग्रे स्पॉट क्षेत्र घोषित कर यातायात पुलिस ने इस विशेष कार्यवाही की शुरुआत की है।

cg prime news

भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर बिना हेलमेट नहीं चला सकेंगे गाड़ी, पुलिस ने घोषित किया ग्रे स्पॉट क्षेत्र

जिले में हेलमेट पहनना अनिवार्य

दुर्ग जिले में हेलमेट पहनना अनिवार्य है। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत भिलाई के सेंट्रल ऐवन्यू में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। इस क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न और तीन सवारी जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे थे।

हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया

मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-1 मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक पूरे मार्ग को ग्रे स्पॉट क्षेत्र घोषित कर यातायात पुलिस ने विशेष कार्रवाही शुरू कर दी। पुलिस ने रेल चौक सेक्टर-6, मुर्गा चौक सेक्टर-1, डीपीएस चौक और सेक्टर-8 चौक पर हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू किया। यातायात पुलिस ने साफ कहा है कि यह कार्रवाई सतत चलेगी और आने वाले दिनों में इसे और प्रभावी बनाया जाएगा।

नो हेलमेट नो पेट्रोल नीति लागू

दुर्ग जिले में पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर कलेक्टर द्वारा पाबंदी लगाई जा चुकी है। नो हेलमेट नो पेट्रोल नीति लागू कर दी गई है। पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल न दिया जाए। प्रशासन का मानना है कि इस नीति से हेलमेट उपयोगिता बढ़ेगी और सड़क हादसों पर नियंत्रण होगा। जिले में पेट्रोल पंपों पर इसका पालन किया जा रहा है।

 

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Five thieves who stole bikes were arrested in Durg district दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले गिरोह को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जामुल, नेवई थाना पुलिस और एसीसीयू ने गिरोह के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 90 हजार रुपए की चोरी की 17 बाइक जब्त किया है। बुधवार को पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

cg prime news

दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक भी जब्त

मारपीट के मामले में हुआ था गिरफ्तार

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि मई महीने में बीआईटी कॉलेज दुर्ग के मेन गेट के सामने से एक महाराष्ट्र पासिंग एक्टिवा चोरी हुई थी। जिसे कातुल बोर्ड निवासी मूल रूप से एमपी निवासी शुभम श्रीवास चोरी करके चला रहा था। मारपीट के मामले में वैशाली नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तब उससे चोरी की गाड़ी जब्त की थी। जेल जाने से पहले उसने पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए रिसाली के जलतरंग बार के पास से एक एक्टिवा चुराया। जिसे पेट्रोल खत्म होने तक चलाया। उसके बाद शराब भ_ी टंकी मरोदा के पास छोड़ दिया।

आरोपी ने डेढ़ माह पूर्व मरोदा सेक्टर के आई पॉकेट से एक घर के सामने से बाइक चुराया। पेट्रोल खत्म होने पर उसे भी सुने जगह पर छोड़ दिया। आरोपी युवक इसी तरह घूम-घूमकर अलग-अलग कंपनियों की बाइक चुराता रहा और पेट्रोल खत्म होने पर उसे सूने जगह पर छोड़ देता था। आरोपी ने चोरी की चार बाइक नेवई बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे नर्सरी झाड़ी में छुपा कर रखा था। जिसे आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर लिया गया। आरोपी से थाना पदमनाभपुर क्षेत्र से 1, थाना नेवई के 2, अन्य 4 बाइक सहित कुल 7 गाडिय़ां चोरी की जब्त की गई है।

संदेह के आधार पर पकड़ा निकले आरोपी

थाना जामुल में प्रार्थी नितेश वर्मा की बाइक को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा संदेही सोहन यादव उफऱ् हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू और कीर्तिचन्द चौहान को पकड़कर पूछताछ किया गया। चारों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अलग-अलग जगहों से दस से ज्यादा बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. सोहन यादव उर्फ हिंदी निवासी तेलगूू मंदिर के पास रूआबांधा भिलाई (थाना जामुल)
2. अविनाश गायकवाड निवासी ग्राम झीट थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
3. धनेश्वर साहू निवासी ग्राम महुदा थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
4. कीर्तिचंद चैहान निवासी झुमरपाली थाना सराईपाली (थाना जामुल)
5. शुभम श्रीवास निवासी गडहा फाटक जगदीश मंदिर के पास थाना ओमती जिला जबलपुर म0प्र0 हाल कातुलबोड सतनाम भवन के पास लक्ष्मण सिंह के मकान मे किराये से थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (थाना नेवई)

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. MIC meeting in Risali Municipal Corporation रिसाली निगम जल्द ही छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी को टैक्स जमा करने डिमांड जारी करेगा। निगम ने राजस्व बढ़ाने छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी को अपने दायरे में लिया है। कंपनी द्वारा लगाए विद्युत खंबे और ट्रांसफार्मर वाले स्थान का कर निर्धारण किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली परिषद ने निर्णय लिया है।

परिषद के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी वर्तमान में नगर पालिक निगम रिसाली के क्षेत्राधिकार वाली भूमि का उपयोग घरों तक कनेक्शन देने, स्ट्रीट लाइट के अलावा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कर रही है। इसके लिए नियमत: निगम को कर लेना चाहिए।

महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि निगम का आय बढ़ाने के लिए सबका सम्यक प्रयास होना चाहिए। निगम के अधिकारी गंभीरता से सर्वे पश्चात कर निर्धारण कर कंपनी को डिमांड जारी करे। महापौर परिषद की बैठक में परिषद के सदस्य जहीर अब्बास, सनीर साहू, अनिल देशमुख, संजू नेताम, रोहित धनकर, जमुना ठाकुर, ममता यादव, रंजीता बेनुआ, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

8 से 10 लाख की होगी आय

संपत्तिकर विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी टिकेन्द्र वर्मा ने बताया कि संपूर्ण रिसाली क्षेत्र में लगभग 10 हजार विद्युत खंबा है। साथ ही 200 स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगा है। कर निर्धारण होने से हर वर्ष निगम के खजाने में लगभग 8 से 10 लाख रूपए की प्राप्ती होगी।

महापौर ने कहा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करे

एमआईसी बैठक पश्चात महापौर ने ऐसे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है, जिसमें शासन ने राशि जारी कर दी है। महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि स्थल चयन के विवाद को परिषद के बैठक में रखा जाए। ऐसे प्रकरणों को परिषद शीघ्र निपटारा करेगा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Bhilai: Election of Sahu Mitra Sabha Sector 7,8,9,10 unit concluded भिलाई में साहू मित्र सभा सेक्टर 7,8,9 और 10 इकाई का चुनाव हुआ। अध्यक्ष और संगठन सचिव पद पर एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला रोमांचक देखने मिला। देवेश साहू निर्विरोध दूसरी बार अध्यक्ष बने। वहीं छत्रपाल साहू और अंजू साहू भारी बहुमत मिलने के बाद उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए।

चुनाव में चुने गए ये पदाधिकारी

अध्यक्ष: देवेश साहू (निर्विरोध)
उपाध्यक्ष (पुरुष) छत्रपाल साहू
उपाध्यक्ष (महिला) अंजू साहू
संगठन सचिव (पुरुष) रविशंकर साहू (निर्विरोध)
संगठन सचिव (महिला) लक्ष्मी साहू (निर्विरोध)

इसके साथ ही मनोनयन प्रक्रिया से सचिव पद के लिए पवन साहू, कोषाध्यक्ष पद के लिए नानक राम साहू का मनोनयन किया गया। साथ ही अन्य पदों का भी विस्तार किया गया। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी खेद राम साहू (साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष) एवं वरिष्ठ सलाहकार शिवकुमार साव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उनके मार्गदर्शन में चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश, जिला एवं तहसील के पदाधिकारी कबीर साहू, श्यामदेव साहू, भुवनेश साहू, देव कुमार साहू, ईश्वरी साहू, निलेश साहू, शैलेन्द्र साहू, भूपेंद्र साहू, राकेश साहू, ओमप्रकाश साहू, देवेंद्र साहू, गोवर्धन साहू, वेदांत साहू सहित अन्य उपस्थित थे।