Home » भिलाई » Page 16
Category:

भिलाई

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. रिसाली नगर निगम (Risali nagar nigam) के मैत्रीकुंज वार्ड 22 में 2 माह पहले बने सीसी रोड से धूल का गुबार उठने लगा है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद आयुक्त मोनिका वर्मा मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर ही वार्ड के प्रभारी इंजीनियर को न केवल फटकार लगाई बल्कि निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को ठीक करने निर्देश दिए। दो माह पहले बने इस सड़क के लिए शासन ने 14.23 लाख स्वीकृति किया है।

वार्ड पार्षद रमा साहू समेत आस-पास के नागरिकों की शिकायत है कि सड़क पर दुपहिया वाहन चलाने से धूल का गुबार उठता है। मुख्य मार्ग होने की वजह से पूरे दिन रेत के कण से भरा धूल स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्थल निरीक्षण कर वार्ड के प्रभारी इंजीनियर, प्रभारी सहायक अभियंता को फटकार लगाते निर्देश दिए कि तत्काल गुणवत्ता सुधार किया जाए।

पहले खुद पहुंची बाद में पहुंचे अधिकारी
वार्ड भ्रमण के बाद आयुक्त मोनिका वर्मा सीधे मैत्रीकुंज शंकर होटल के निकट पहुंची। वहां नागरिकों से चर्चा की और उपअभियंता को मौके पर बुलवाया। मौके पर पहुंचे उपअभियंता ने फटकार के बाद ठेकेदार को तलब किया।

कार्यपालन अभियंता ने दिए जांच के आदेश
आयुक्त मोनिका वर्मा के स्थल निरीक्षण करने खबर सुन कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क की कोर कटिंग जांच के निर्देश दिए वहीं अधिनस्थ इंजीनियर को निर्माण एजेंसी प्रबल प्रताप परिहार को नोटिस जारी कर कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए।

नोटिस का असर नहीं
इस मामले में प्रभारी इंजीनियर जयंत शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने और सड़क से धूल उडऩे पर एजेंसी प्रबल प्रताप परिहार को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। नोटिस के बाद निर्माण एजेंसी अधिकारियों से नजर चुराने लगा था। इसके बाद अधिकारियों को आयुक्त से सामना करना पड़ा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. रिसाली नगर निगम में गंदे नालों की सफाई के लिए आयुक्त ने नालों में जेसीबी उतार दिया है। गुरुवार को क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में हैवी मशीन से नालों की सफाई की गई। वहीं आयुक्त ने अब साल में दो बार नाला सफाई करने का टास्क अधिकारी-कर्मचारियों को दिया है। आयुक्त ने लापरवाह निगम कर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए गुरुवार को मॉर्निंग विजिट के दौरान 16 कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया।

दूसरे दिन भी कटा वेतन
मॉर्निंग विजिट के दौरान लापरवाह कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश आयुक्त ने दिए है। लगातार दूसरे दिन अनुपस्थित पाने वाले कर्मचारियों में पंकज कुशवाहा, जय कुमार, जतीन बारले, देवेन्द्र पुरैना, बिसौहा राम सिन्हा, संतोष साहू, कुसुमलता साहू, टेकराम, विवेक रंगनाथ, राजेश गजेन्द्र, मनीष यादव, बृजेश कुमार, मोनिष तिवारी, टिकेन्द्र वर्मा, अल्ताफ मोहम्मद और मोहन यादव शामिल है।

दिए दिशा निर्देश
आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि नाला सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से कई जगह गंदा पानी जमा होता है। इससे न केवल आस पास का वातावरण दुर्गन्ध युक्त होता है, बल्कि पूरा क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में होता है। गंदा पानी बहते रहने से किसी तरह की समस्या नहीं होती। वहीं बारिश के पहले सफाई के लिए समय कम मिलता है। आयुक्त मोनिका ने परमेश्वरी मंदिर के निकट और कृष्णा टॉकिज रोड में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।

मशीनरी संसाधन नहीं वहां मानव संसाधन से सफाई
खास बात यह है कि नाला की चैड़ाई कहीं 15-20 फीट है तो कही 5 फीट। ऐसे में पूरे नाला की सफाई जेसीबी या चेन माउन्टेन से करना संभव नहीं है। आयुक्त ने कम चैड़ाई वाले जगह की सफाई मानव संसाधन से कराने के निर्देश दिए है।

यह है कार्य योजना
आयुक्त के निर्देश पर वार्ड 2 व 3 में शीतला मंदिर से गांधी चौक वार्ड 13 व 14 में शीतला मंदिर से इस्पात नगर तक और वार्ड 37 जोरातराई बीएसपी बाउन्ड्रीवाल किनारे कुल 1.5 किलोमीटर मानव संसाधन से सफाई के अलावा वार्ड 20 एवं 21 अम्बेडकर स्कूल में बीएसपी मरोदा गेट तक, वार्ड 22, 23, 24 व 25 के अलावा 35 एवं 36 के सुभाष चैक अंतिम छोर तक कुल 4 किलोमीटर चैन माउन्टेन मशीन के अलावा वार्ड 27, 28, 30 एवं 31 में कुल 1.5 किलोमीटर नाला की सफाई जेसीबी से कराने कार्य योजना तैयार की गई है।

 

cg prime news

भिलाई. सार्वजनिक शुलभ शौचालय के मरम्मत कार्य पर रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा गंभीर है। उन्होंने घनी आबादी के बीच संचालित शौचालय के मरम्मत को ठीक से कराने चेक लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा है कि मरम्मत कार्य की जगह लीपा पोती होने पर निरीक्षणकर्ता जिम्मेदार होगा।

जताई नाराजगी
आयुक्त मोनिका वर्मा वार्ड 32 स्थित शौचालय मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने टॉयलेट शीट को क्रेक देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शौचालय मरम्मत कार्य का सुपरवाइजर चेक लिस्ट लेकर निरीक्षण करे। बाद में हस्ताक्षर कर चेक लिस्ट सब इंजीनियर को पुन: निरीक्षण करने दे। इसके बाद ही वे समीक्षा करेंगी।

चेक लिस्ट में ये बिन्दू
– टाइल्स की स्थिति
– टॉयलेट शीट की स्थिति
– केयर टेकर की उपलब्ध
– पानी पाइप लाइन की स्थिति
– दरवाजों की स्थिति
– फ्लोर की स्थिति
– दीवार की स्थिति
– रंग रोंगन की स्थिति

अतिक्रमण देख भड़की
वार्ड 32 मॉर्निंग विजिट के दौरान आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के साथ शौचालय की स्थिति देखने पहुंची। इस दौरान शौचालय के बगल खाली जमीन पर अतिक्रमण होते देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल बेदखली अभियान चलाने के निर्देश दिए।

एक दिन का कटा वेतन
शहर को स्वच्छ रखने और गीला-सूखा कचरा अलग कर स्वच्छता मित्र को देने आयुक्त ने निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। मॉर्निंग विजिट का निरीक्षण करते आयुक्त ने नदारद रहने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने निर्देश दी है। नदारद रहने वाले कर्मचारियों में जतिन बारले, आदित्य शर्मा, देवेन्द्र पुरैना, बिसौहा राम, विद्या भूषण, संतोष साहू, कुसुमलता, टेकराम हरिन्द्रवार, विवेक रंगनाथ, बृजेश कुमार, नोमिश तिवारी, मोहन यादव शामिल है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले भिलाई और रिसाली नगर निगम में तीन दिन तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इन दोनों निगमों में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। फिल्टर प्लांट के मरम्मत का काम चलेगा जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। आज यानि 18 फरवरी से संयंत्र को शटडाउन किया जा रहा है। बैकअप के लिए निगम ने टैंकर की व्यवस्था की है।

19 से 21 फरवरी तक मरम्मत का काम चलेगा
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के इंजीनियरों ने निर्णय लिया है कि वो 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे से जलशोधन संयंत्र में शटडाउन लेकर राइजिंग पाइप लाइन की मरम्मत का काम करेंगे। मरम्मत का काम 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाएगा। इसलिए इन तीन दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।

लीकेज की समस्या होगी दूर
भिलाई नगर द्वारा निर्मित 66 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र से फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई रिसाली और भिलाई के अलग-अलग वार्डों में की जाती है। इस संयंत्र में पानी भरने वाली राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज की समस्या हो गई है, जिसका मरम्मत करना जरूरी हो गया है।

निगम करेगा टैंकर की व्यवस्था
गर्मी का मौसम ना होने से यूं तो पानी की उतनी समस्या नहीं होगी, लेकिन इसके बाद भी निगम प्रशासन ने टैंकर की व्यवस्था बैकअप के रूप में की है। यदि किसी वार्ड में अधिक पानी की किल्लत हुई तो वहां टैंकर के जरिए भी पानी की सप्लाई की जा सकेगी।

यहां नहीं आएगा पानी
पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत करने के दौरान 19 फरवरी की शाम को फरीद नगर और स्मृति नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 20 और 21 फरवरी को नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर, स्लाटर हाउस, खम्हरिया एवं नगर निगम रिसाली के रूआबांधा, नेवई, मरोदा, रिसाली उच्च स्तरीय जलागारों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी।

cg prime news

सिर कुचलने से मौके पर मौत

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में गुरुवार को एक रोड एक्सीडेंट में स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना तेलहा नाला के पास खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार चालक ने स्कूटी को पहले टक्कर मारी, जिससे वो बगल से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया। हेलमेट सहित सिर कुचलने से उसके मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रायपुर निवासी धीरज कुमार भारती के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवाया। इधर स्कूटी को जब्त कर लिया गया। दुर्घटना में स्कूटी को एक भी नुकसान नहीं हुआ।

डंपर पहिए के नीचे हेलमेट और सिर चकनाचुर

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी धीरज कुमार भारती अपनी स्कूटी सीजी 04 एमएक्स 2233 से भिलाई की तरफ जा रहा था। उसने ड्राइविंग के दौरान हेलमेट भी पहना था। गुरुवार सुबह जब वो तेलहा नाला के पास पहुंचा और फ्लाई ओवर ब्रिज चढऩे लगा तो एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर उसे ठोकरमार दी। इससे धीरज स्कूटी लेकर सड़क पर गिर गया और उसका सिर बगल से गुजर रहे ट्रक सीजी 23 सी 0484 के पहिया के नीचे आ गया।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि ट्रक का पहिया स्कूटी सवार के हेलमेट के ऊपर से गुजर गया। हेलमेट लोकल कंपनी का होने की वजह से टूट गया और ट्रक धीरज का सिर कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

हौसला बढ़ाया और बेहतर इलाज के दिए निर्देश

रायपुर.बीजापुर (Bijapur) के नेशनल पार्क क्षेत्र में 9 फरवरी को सुरक्षाबलों द्वारा किए गए बड़े ऑपरेशन में 31 वर्दीधारी नक्सली Nacsali मारे गए थे, लेकिन इस दौरान कई जवान शहीद हो गए और कई घायल भी हुए।

यह भी पढ़ेः CM विष्णुदेव साय महाकुंभ स्नान में होंगे शामिल, 13 को होंगे प्रयागराज रवाना

आज, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने घायल जवानों से मिलने के लिए निजी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने जवानों की वीरता की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और कहा कि सरकार हरसंभव मदद प्रदान करेगी, ताकि जवान जल्दी ठीक हो सकें।

नक्सली के खिलाफ अभियान रहेगा जारी

उपमुख्यमंत्री ने इस मुठभेड़ को नक्सलवाद के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताया और कहा कि नक्सलियों के गढ़ में हमारे वीर जवानों ने भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग कलेक्टर और 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी अब केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देंगी। केंद्र सरकार ने उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर छत्तीसगढ़ सरकार को भेज दिया गया है।

CG PRIME NEWS

निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले दुर्ग कलेक्टर की दिल्ली प्रतिनियुक्ति, केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

चुनाव के बाद किया जाएगा रिलीव
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार को भेज गए पत्र के मुताबिक उन्हें तीन सप्ताह के अंदर रिलीव होकर दिल्ली में ज्वाइन करना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार उन्हें चुनाव के बाद ही रिलीव करेगी। ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग से पहले जांजगीर चांपा कलेक्टर थी।

दुर्ग में 11 फरवरी को वोटिंग
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होना है। प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल नगर निगमों में से एक दुर्ग नगर निगम में भी 11 फरवरी को वोटिंग है। यहां मेयर के साथ ही 60 वार्डों में पार्षदों का चुनाव होना है।

CG Prime News @भिलाई. रिसाली में कचरा पृथक केन्द्र में केवल कचरा नहीं अब उपयोगी सामानों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है। रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने रूआबांधा एसएलआरएम सेंटर में बनाए आरआरआर सेंटर को विस्तार करने कहा है। साथ ही घरों से निकलने वाले गीले कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पीट तैयार करने के निर्देश दिए है।

रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने रूआबांधा एस.एल.आर.एम. सेंटर में बने आर.आर.आर. (रेड्यूज रियूज रिसाइकल) को विस्तार करने निर्देश दिए है। दरअसल प्रचार-प्रसार के बाद अब आम नागरिक ऐसे सामानों को सुरक्षित तरीके से पहुंचा रहे, जिनका उपयोग वे नहीं करते, किन्तु सामानों को जरूरतमंदो को दिया जा सके। इसके लिए एस.एल.आर.एम. सेंटर में तीन स्टील रेक के अलावा सामानों को सुरक्षित रखने आलमारी की व्यवस्था की गई है।

निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने शेड और पीट निर्माण को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने कहा। वही पाॅलीथिन और कागज और गत्ते को बंडल बनाने के लिए 20 फरवरी तक बेलिंग मशीन स्टाॅल करने निर्देश दिए।

रूआबांधा के बाद आयुक्त ने मरोदा में निर्माणाधीन एस.एल.आर.एम. सेंटर को भी देखा। उन्होंने नए पीट में गीला कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया को शीध्र शुरू करने कहा। रूआबांधा में वेस्ट आर्ट का कार्य भी किया जा रहा है। कबाड़ सामानों से साज सज्जा कर बैठने की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के बाद आयुक्त ने अन्य कचरा से निकले सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए है।

भिलाई . New course launched इस साल दुर्ग इग्नू में खास तरह का डिप्लोमा पाठ़्यक्रम शुरू हुआ है, जिसमें छात्रों को पहली बार एग्रीकल्चर में कॉस्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई कराई जाएगी। कोर्स का नाम है, कॉस्ट मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर। खास बात यह है कि इस एक साल के डिप्लोमा प्रोग्राम को दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार किया गया है। जिन छात्रों ने हाल ही में १२वीं उत्तीर्ण की है वे इसमें प्रवेश ले सकते हैं।

New course launched यहां शुरू हुआ नया कोर्स

यह कोर्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर से चलेगा। दुर्ग इग्नू सेंटर में इसके लिए अभी से काफी आवेदन मिल रहे हैं। इस कोर्स में विद्यार्थियों को फार्म अकाउंटिंग और कॉस्टिंग, एग्री सप्लाई चेन मैनेजमेंट, भूमि का विवेकपूर्ण उपयोग, जल प्रबंधन सहित किसानी से संबधित गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। इस कोर्स का मकसद विद्यार्थियों को फार्म कॉस्ट को प्रभावी तरीके से मैनेज करने, एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने, पशुधन पालन, वित्तीय नियोजन, संसाधन आवंटन, विपणन जैसे पहलू समझाना है। इस कोर्स की फीस महज 6,200 रुपए होगी।

Read more: 11 crore fraud: 100 से 499 डॉलर जमा करने पर लाभांश देने का दिया झांसा, फिर 140 लोगों के 11 करोड़ लेकर कंपनी फरार

आवेदन तिथि में हुई बढ़ोतरी

इग्नू ने अपने तमाम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। पहले तक विद्यार्थियों को ३१ जनवरी तक आवेदन करने समय दिया गया था। इसके बाद इग्नू ने आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी करते हुए छात्रों को १५ फरवरी तक प्रवेश आवेदन करने का मौका दे दिया है।

इनके लिए हर कोर्स बिल्कुल मुफ्त

प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को किसी भी कोर्स के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। सभी कोर्स निशुल्क होंगे। ऑनलाइन प्रवेश लेते समय विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा और दस्तावेजों के साथ जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया पूर्ण शुल्क वापस लौटा देगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में शासकीय जमीन की फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर विक्रय करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड भिलाई नगर निगम में वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड कैंप 2 से भाजपा पार्षद संतोष नाथ सिंह उर्फ जलंधर हैं। जो बुधवार को पुलिस के घर पहुंचते ही दीवार फांदकर फरार हो गया। वहीं वार्ड 33 संतोषीपारा कैंप 2 का भाजपा पार्षद एन शैलजा राजू के पति एन धन राजू भी इस मामले में अग्रिम जमानत पर है।

CG PRIME NEWS

भाजपा पार्षद और पार्षद पति ने मिलकर करोड़ों की सरकारी जमीन को बेचा, पुलिस पहुंची तो दीवार फांदकर फरार हुआ मास्टर माइंड पार्षद

दस्तावेज बनाते थे फर्जी
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी रजिस्ट्री पेपर, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज बनाने का कार्य करते थे। वहीं मास्टरमाइंड आरोपी संतोष नाथ उर्फ जालंधर के घर जब पुलिस पहुंची तो वह पीछे की दीवार फांदकर भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम, कलर प्रिंटर, 3 मोबाईल, आधार कार्ड, 2 फर्जी ऋण पुस्तिका और अन्य सामग्री बरामद किया।

BJP पार्षद करता था सरकारी जमीन पर कब्जा
इस पूरे केस में मास्टर माइंड भिलाई तीन जोन-3 अध्यक्ष जालंधर समेत दो फरार, एक जमानत पर है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोटवार ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराया था। इसे पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड मदरटरेसा जोन-3 के जोन अध्यक्ष संतोष नाथ उर्फ जलंधर है। सरकारी जमीन को खोजता था। उसका फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उसे बेचता था। इसके घर पर पुलिस ने रेड मारी, लेकिन घर से भाग गया। करीब 2 घंटे तक वैशाली नगर और छावनी की टीम तैनात रही। इसके बाद उसके घर पर नोटिस देकर टीम लौट आई। जलंधर छावनी थाना का निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है। फरार दोनों आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसमें एक आरोपी आरोपी एन धनराजू अग्रिम जमानत पर है। आरोपी पार्षद को सांसद विजय बघेल ने स्वयं भाजपा प्रवेश कराया था।

तहसीलदार की शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि 21 मार्च 2023 को तहसीलदार क्षमा यदू पति अंकित यदू (32 वर्ष) ने वैशाली नगर थाना में शिकायत की। खसरा-5407/7 रकबा 0.023 हेक्टेयर जोन- 2 वार्ड-14 बाचादीप सिंह नगर से संबंधित जमीन की आवेदक मुकेश वावने को आरोपी एन धन राजु पिता एन नारायण ने विक्रय किया। फिर एन धन राजु ने उक्त जमीन को अरविन्द भाई को बिक्री कर दिया। जबकि उक्त भूमि अभिलेख्खा अनुसार छावनी स्थित भूमि खसरा-1 व 2 है, जो उद्योग विभाग के नाम से दर्ज है।

CG PRIME NEWS


भाजपा पार्षद और पार्षद पति ने मिलकर करोड़ों की सरकारी जमीन को बेचा, पुलिस पहुंची तो दीवार फांदकर फरार हुआ मास्टर माइंड पार्षद

पावर ऑफ अटार्नी लेकर किया गया फर्जीवाड़ा
एसपी ने बताया कि वैशाली नगर पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। 18 जुलाई 2017 को हरिश चन्द राठौर ने खसरा -5407/3, 5407/4 रकबा 0.07, 0.09 हेक्टयर का छदम आदमी अरविन्द भाई के नाम पर राजनांदगांव वार्ड-10 चिखली शांति नगर निवासी पुरुषोत्तम डोंगरे पिता भैय्या लाल गोंडरे (65 वर्ष) को खड़ा कर फर्जी पहचानकर्ता गवाह राजनांदगांव पेंड्री अटल आवास निवासी तिलकचंद गोंडाने पिता श्रीराम गोंडाने (34 वर्ष) और मोतिपुर खेमचन्द उर्फ खेमू डोंगरे पिता लक्ष्मनारायण डोंगरे (28 वर्ष) को खड़ा कर स्वयं के नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी लिया, जिसमें पुरुषोत्तम (छदम व्यक्ति अरविन्द भाई) का फर्जी ड्रायविंग लायसेंस सी.जी.07/19980001230 दुर्गा कम्प्युटर मालवीय रोड से संतोष साहू के जरिए वॉटसअप पर भेज कर बनवाया। जबकि यह लायसेंस आरटीओ साइट पर ईश्वर यादव के नाम से है। उसे पॉवर ऑफ अटॉर्नी में लगाया।

इस तरह कूट रचना कर हरिश राठौर ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर ऋण पुस्तिका हेमंत सोनवानी से 5 हजार रुपए में लिया। 20 जुलाई 2017 को प्रकरण में एन धनराजू तथा संतोष नाथ उर्फ जांबर द्वारा हरिश से सम्पर्क कर उक्त दस्तावेजो के आधार पर स्वयं के नाम पर 10-10 लाख रुपए में रजिस्ट्री कराया। इसमें 2011 से भूस्वामी को 5-5 लाख किस्तों में नकद दिया। बकाया राशि 5 लाख रुपए एचडीएफसी बैंक भिलाई तथा चिखली से संतोष नाथ द्वारा चेक- 000031 को एन धनराजू को दिया है। जबकि एन धनराजू द्वारा मूल स्वामी अरविन्द भाई के खाते की जानकारी रजिस्ट्री में लेख नहीं की गई है। न ही अब तब की विवेचना में किसी के अरविन्द या पुरूषोत्तम के खाते में भूमि के संबंध में पैसा देने संबंधी कोई प्रवृष्टि प्रस्तुत की है।

यह काम करते थे आरोपी
एसपी ने बताया कि राजनांदगांव शांति नगर निवासी अरविन्द भाई उर्फ पुरूषोत्तम डोंगरे पिता भैय्या लाल गोंडरे (65 वर्ष) ने छदम व्यक्ति अरविन्द की जगह पावर ऑफ अटॉर्नी देने उप पंजीयक के सामने खड़े होकर कुट रचित दस्तावेज प्रस्तुत किया। स्वयं को अरविन्द भाई होना बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471,120 बी का आरोपी पाया गया।
2. पावर ऑफ अटॉर्नी गवाह राजनांदगांव पेंड्री निवासी तिलकचंद गौडाने, मोतिपुर खेमचन्द उर्फ खेमू डोंगरे द्वारा यह जानते हुए भी पुरूषोत्तम अरविन्द भाई नहीं है। बतौर गवाह उप पंजीयक कार्यालय में पहचान गवाह के रूप में किया गया। धारा 120 बी का आरोपी पाया गया।

3. सेक्टर-2 सड़क-3 क्वाटर 8/बी निवासी हरिशचन्द राठौर पिता पुनीराम राठौर (48 वर्ष) द्वारा फर्जी तरीके से यह जानते हुए भी पुरूषोत्तम अरविन्द भाई नहीं है। अरविन्द भाई की नाम की जमीन खसरा- 5407/3, 5407/4 रकबा 0.07, 0.09 हेक्टयर का पावर ऑफ अटॉर्नी पुरूषोत्तम को अरविन्द भाई के जगह खड़ा कर फर्जी लायसेंस संतोष से तैयार कराकर पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया और 50 हजार रुपए प्राप्त किया। एन धनराजू तथा संतोष नाथ के बोलने पर उनको रजिस्ट्री किया। 50 हजार रुपए में पुरुषोत्तम, तिलकचंद गोंडाने व खेमचन्द उर्फ खेमू डोंगरे को 1 लाख रुपए देना बताता है। पारा 420,467,468,471,120 बी का आरोपी पाया गया।
4. दुर्ग दीपक नगर मालवीय नगर चौक वार्ड- 5 मकान 211 निवासी संतोष कुमार साहू (46 वर्ष) द्वारा फर्जी लायसेंस ईश्वर यादव के नाम पर एडिड कर अरविन्द भाई के नाम पर पुरुषोत्तम का लायसेंस फर्जी तैयार किया। जो उसके मालिक दीपक मानिकपुरी के कहने पर करना बताता है। इसके अलावा कई लोगो के आधार का लायसेंस फर्जी तैयार किए, जिसके एवज में हरिश राठौर से अकाउंट में पैसा लिया गया है। धारा 420,467,468,471,120 बी का आरोपी पाया गया। 5. उरला निवासी दीपक उर्फ दीपू मानिकपुरी (39 वर्ष) दुर्गा कम्प्यूटर के मालिक है, जिसके कहने पर संतोष द्वारा फर्जी आधार कार्ड तथा लायसेंस 200 रू. में बनता था। हरिश राठौर से एकाउंट में पैसा लिया गया है। धारा 120बी का आरोपी पाया गया।
6. बोरसी एमडी-345 निवासी हेमन्त सोनवानी (63 वर्ष) ने फर्जी ऋणपुस्किा हरिश राठौर को टीकाराम मोहबे उर्फ भाउ से मांगवा कर शील संजय शर्मा द्वारा लगाई गई। अभी सील रिकवरी शेष है।
7. दुर्ग जयंति नगर निवासी टीकाराम महोबे उर्फ भाउ (64 वर्ष) द्वारा राजनांदगांव के पास डोगरगांव के कोटवार से फर्जी ऋण पुस्तिका मंगवायी गई, जिसे हेमन्त सोनवानी को दिया।
8. दुर्ग मठपारा निवासी संजय शर्मा पिता (45 वर्ष) द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका में शील लगया गया है, जो फर्जी शील बनाकर अपने पास रखा है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक पति-पत्नी को नेवई थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति नरेंद्र सिंह और पत्नी अनिता सिंह ने अपने गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के साथ मिलकर प्रहलाद सिंह सिकरवार से 5,95,000 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पहले ही दो आरोपी गिरीश और भूपेश को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार चल रहे पति-पत्नी अब जाकर पुलिस की पकड़ में आए।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त प्रहलाद सिंह सिकरवार ने शिकायत की थी कि अनिता सिंह, इनके पति नरेन्द्र सिंह और इनके साथी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के बेटे नवीन सिंह को मंत्रालय रायुपर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 425000 और बुद्धेश्वर को मंत्रालय में प्यून के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 170,000 रू अलग-अलग किस्तों और फोन के माध्यम लिया था। नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस मांग करने पर अनिता सिंह ने भुपेश कुमार सोनवानी का यूनियन बैंक आफ इंडिया का चेक नवीन को 425000 रू और बुद्धेश्वर को 150000 चेक दिया। जिसे लगाने पर दोनों चेक बाउंस हो गया।

जब पीडि़त ने पैसे के बारे में पूछा तो रकम आज कल देना कहते हुए दोनों पति-पत्नी घुमाते रहे। आरोपियों ने रकम लेकर नौकरी नहीं लगाया ना ही रकम को वापस किया। पुलिस ने आवेदक के बेटे नवीन सिंह और बुद्धेश्वर को नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक धोखाधड़ी कर कुल 595,000 रुपए की ठगी करना अपराध धारा 420,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी अनिता सिंह और नरेन्द्र सिंह ठाकुर घटना दिनांक से फरार थे। जिन्हें रायपुर भाठागांव से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंन्द्र कंवर, आरक्षक लोकेश सलाम, लक्ष्मीनारायण यादव, परस मण्डावी, हेमंत नेताम म0 आरक्षर दीप्ति चंद्राकर का विशेष योगदान रहा है ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. अनिता सिंह उर्फ अन्नू, पति नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उम्र 62 साल निवासी ब्लाक नंबर 08, बीएसयुपी कालोनी भाठागांव रायपुर
2 नरेन्द्र सिंह ठाकुर, पिता द्वारका सिंह ठाकुर, उम्र 66 साल निवासी ब्लाक नंबर 08, बीएसयुपी कालोनी भाठागांव रायपुर

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. मिनी इंडिया भिलाई के इस्पात नगर स्थित हेलो बचपन स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर पैरेंट्स और वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। टीचर्स जहां बच्चों को डांस के लिए गाइड करते नजर आए वहीं प्ले से क्लास 1 तक के बच्चे भी अपनी प्रतिभा और हुनर का परचम लहराते नजर आए।

मासूम बच्चों की प्रस्तुति देख झूम उठे पैरेंट्स
हेलो बचपन स्कूल के एनुअल डे पर प्ले गु्रप, नर्सरी, केजी 1, केजी 2 और क्लास 1 में पढऩे वाले बच्चों ने डांस परफार्मेंस दिया। इस दौरान प्ले गु्रप के बच्चों की प्रस्तुति देखकर पैरेंट्स झूम उठे। प्ले गु्रप के बच्चों ने अहा टमाटर बड़े मजेदार और छोटा बच्चा गाने पर डंास किया तो वहां मौजूद दर्शकों की तालियों से परिसर गूंज उठा। स्टेज पर प्ले गु्रप के बच्चों ने धमाल मचा दिया। वहीं बुमरो, कोई कहे कहता रहे और छत्तीसगढ़ी गाने पर नृत्य कर अपनी अन्य क्लास के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

विजेता बच्चों का सम्मान
एनुअल डे के अवसर पर प्रिंसिपल सुधा सिंह ने सालभर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों का सम्मान किया। साथ ही बच्चों के पैरेंट्स का भी उत्साहवर्धन किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ टीचर मनीषा, कविता, श्वेता, विनिता, प्रीति और माधुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।